बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बोले, नगर निकाय चुनाव और 2024 लोकसभा चुनाव जीतेगी बीजेपी
Updated on: Nov 5, 2022, 10:58 PM IST

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बोले, नगर निकाय चुनाव और 2024 लोकसभा चुनाव जीतेगी बीजेपी
Updated on: Nov 5, 2022, 10:58 PM IST
बागपत में शनिवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समारोह में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा परिवारवाद को बढ़ावा नहीं देती है. अन्य पार्टियां परिवारवाद से बाहर नहीं निकली है.
बागपत: जनपद में शनिवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी अभिनन्दन समारोह में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो भी कहा वह सब किया है. इसी का ही परिणाम है कि केन्द्र एवं उत्तर प्रदेश के साथ-साथ अधिकांश राज्यों में भाजपा की सरकार है. उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी पद कार्यकर्ताओं के लिए आरक्षित हैं, न कि परिवार के लिए. सपा और बसपा परिवारवाद से बाहर नहीं निकल पाई है. भाजपा में एक कार्यकर्ता भी अपनी मेहनत से राष्ट्रीय अध्यक्ष पद तक पहुंच सकता है इसलिए कार्यकर्ता मेहनत करते रहें, उनके भविष्य के बारे में पार्टी सोच रही है. किसी कार्यकर्ता की मेहनत जाया नहीं होने दी जाएगी.
प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि कश्मीर में धारा 370 हटाई गई. इसके अलावा अयोध्या में श्रीराम मंदिर की स्थापना हुई इसलिए जनता का विश्वास भाजपा के लिए बढ़ा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले लोकसभा चुनावों में सभी राजनीतिक पार्टियों के गठबंधन के बावजूद और प्रमुख राजनीतिक पार्टी जिसकीं नींव पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने रखी, उसके होने के बावजूद भी लोकसभा की सबसे ज्यादा सीटें भाजपा ने जीती है.
उन्होंने कहा कि भाजपा ने जितने भी घोषणा पत्र निकाले है, उन्हें पूरा करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि कश्मीर भारत का हिस्सा है. वहां पर एक विशेष समुदाय के लोग पाकिस्तान के साथ मिलना चाहते हैं, फिर भी वहां पर हमने धारा 370 हटाने का काम किया. इसलिए आज पूरे कश्मीर में शांति है. उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रदेश में कानून का राज है, बहन व बेटियां सुरक्षित है.
जनपद में नगरीय निकाय चुनाव में सभी कार्यकर्ता मन से लगकर नगर पंचायत एवं नगरपालिका जिताने का काम करें. क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के क्षेत्रीय अध्यक्ष रहते हुए 2014 के लोकसभा चुनाव में अच्छे परिणाम आये थे. उन्होंने कहा कि आने वाले आगामी नगर निकाय चुनाव एवं 2024 के लोकसभा चुनाव में भी भाजपा की निश्चित बड़ी जीत होगी. योगी सरकार एवं मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से सभी लोग लाभान्वित हो रहे हैं.
यह भी पढे़ं: निकाय चुनाव! बरेली पहुंचे भूपेंद्र चौधरी ने कहा- जल्द होगा प्रत्याशियों के नाम का ऐलान
