15 कुंतल विस्फोटक सामग्री के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 13, 2021, 6:29 PM IST

जानकारी देते सीओ अनुज मिश्रा

उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. बरामद विस्फोटक की कीमत बाजार में करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ कर रही है.

बागपत : उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 15 कुंतल विस्फोटक सामग्री के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. बरामद विस्फोटक की कीमत बाजार में करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ कर रही है.

आपको बता दें, दीपावली अब नजदीक है. ऐसे में पटाखा कारोबारी सक्रिय हो गए हैं. लेकिन इन पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन भी सक्रिय है. इसी क्रम में जिले के थाना सिंघावली अहीर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसका नाम अश्वनी उर्फ ब्रजमोहन है. यह सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के सराय कस्बे का रहने वाला है. इसके पास से 15 कुंतल विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ है.

जानकारी देते सीओ अनुज मिश्रा

दरअसल, जनपद बागपत के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पटाखों का निर्माण किया जाता है. लेकिन पुलिसिया कार्रवाई की सूचना ऐसे लोगों को पहले ही लग जाती है, जिसके बाद या तो वे लोग वहां पर ताला लगा फरार हो जाते हैं, या फिर सामान को मौके से हटा लिया जाता है. हालांकि अभी पुलिस गांव के आसपास के जंगलों में भी कॉम्बिंग कर रही है, ताकि अन्य जगहों पर पटाखों के हो रहे अवैध निर्माण को रोका जा सके.

मामले में सीओ अनुज मिश्रा ने बताया कि बागपत जिले की पुलिस द्वारा अवैध विस्फोटक सामग्री, अवैध आतिशबाजी व पटाखों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में थाना सिंघावली अहीर पुलिस के द्वारा कस्बा अमीनगर सराय के दो गोदामों से लगभग 68 पेटी अवैध विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है. बरामद विस्फोटक सामग्री का कुल वजन करीब 15 कुन्तल है. जिसका बाजार मूल्य लगभग 20 लाख रुपये बताया जा रहा है. मौके से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है, जिसका नाम अश्वनी है. पुलिस के द्वारा अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढे़ं- आतंकी साजिश की आशंका, कारोबारी को फ्री में मिले LED बल्ब के होल्डर में लगा मिला डिवाइस और सिम

पूर्व में भी पटाखे तैयार करते बच्चों का वीडियो हुआ था वायरल

जनपद में पूर्व में सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के गांव में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में बच्चे छोटे पटाखे बनाते हुए दिखाई दे रहे थे. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये के पटाखों को जप्त किया था. लेकिन इसके बावजूद विस्फोटक तस्कर और विस्फोटक से पटाखे तैयार करने वाले लोग प्रशासन को भी चुनोती देने का काम कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.