5 महीने बाद बच्ची की हत्या का खुलासा, बोरवेल में मिली मासूम की हड्डियां

author img

By

Published : Oct 8, 2022, 9:26 PM IST

Etv Bharat

बदायूं में पांच महीने पहले लापता बच्ची की हत्या के मामले (Missing girl murder case) में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने बोरवेल से बच्ची की हड्डियां बरामद किया है.

बदायूं: उझानी कोतवाली क्षेत्र में पांच महीने पहले लापता हुई 3 साल की बच्ची की हत्या (Missing girl murder case) कर दी गई थी. इस मामले में बदायूं पुलिस ने शनिवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही ट्यूबवेल के बोरवेल के अंदर से बच्ची का शव बरामद किया है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

एसएसपी घटना के बारे में खुलासा करते हुए बताया कि 3 मई 2022 को एक 3 साल की बच्ची गांव से गायब हो गई थी. बच्ची के परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी. पुलिस ने मामले की गहनता से जांच पड़ताल की. जिसके बाद साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने शनिवार को गांव के ही प्रदीप पुत्र गोवर्धन और वीरेन्द्र पुत्र लालाराम को गिरफ्तार किया है. इन दोनों की निशादेही पर पुलिस ने ट्यूबवेल के बोरवेल से बच्ची की हड्डियां और कपड़े प्लास्टिक के बोरे में बरामद की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद ही बच्ची की मौत का कारण का पता लग पाएगा. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार हुए दोनों अभियुक्त प्रदीप और वीरेंद्र आपस में साढू हैं.

मामले के बारे में जानकारी देते मृत बच्ची के पिता और पुलिस

वहीं, मृत बच्ची के पिता का आरोप है कि दुष्कर्म के बाद बच्ची की हत्या की गई है. बच्ची के पिता ने बताया कि 3 मई को बच्ची गायब हुई थी, जिसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी. काफी तलाश करने के बाद भी बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला. जबकि गांव के कुछ लोगों ने बताया कि प्रदीप बच्ची को ले गया था, जिसमें उसका साढू वीरेंद्र भी साथ में था. प्रदीप के घर में बच्ची की रोने की भी आवाज आई थी. उसने पुलिस को भी बताया, मगर पूछताछ में उन्होंने कुछ नहीं बताया. जब उझानी के नए कोतवाल ने इस मर्डर मिस्ट्री की जांच शुरू कराई और दोनों से सख्ती से पूछताछ की, तब उन दोनों ने अपना जुर्म कबूला और बच्ची के शव के बारे में बताया. पुलिस ने बोरवेल से बच्ची का शव बरामद किया है.

यह भी पढ़ें: अवैध संबंधों में रोड़ा बनने पर मां ने प्रेमी के साथ मिलकर की बेटे की हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.