सपा प्रतिनिधिमंडल आज पीड़ित परिवार से मिलेगा, बदायूं ट्रिपल मर्डर को लेकर उठ रहे सवाल

author img

By

Published : Nov 3, 2022, 8:03 AM IST

बदायूं ट्रिपल मर्डर

बदायूं ट्रिपल मर्डर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी. आज समाजवादी का प्रतिनिधिमंडल पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव के नेतृत्व में पीड़ित परिवार से मिलेगा. इसके बाद अपनी रिपोर्ट सपा प्रमुख अखिलेश यादव को सौंपेंगे.

बदायूं: उसहैत थाना क्षेत्र अंतर्गत सथरा गांव में विगत 2 दिन पहले जघन्य हत्याकांड में सपा नेता राकेश गुप्ता, उनकी पत्नी और मां की उन्हीं के घर में दर्दनाक तरीके से हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी और घटना का आरोप राकेश गुप्ता के भाई राजेश गुप्ता ने उनके चिर प्रतिद्वंदी रविंद्र दीक्षित पर लगाया था. इस घटना में रविंद्र दीक्षित, उनके दोनों बेटों और ड्राइवर को नामजद किया गया था. वहीं, दो अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई.

घटना के 2 दिन बाद समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव के नेतृत्व में पीड़ित परिवार से मिलने आज यानी गुरुवार को आ रहा है. डेलिगेशन में पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल, पूर्व विधायक आशीष यादव, विधायक शेखुपुर हिमांशु यादव, विधायक आशुतोष मौर्य, विधायक ब्रजेश यादव, सपा जिला अध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव शामिल रहेंगे. सभी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और प्रदेश अध्यक्ष को अपनी रिपोर्ट सौपेंगे. लेकिन, उससे पूर्व घटना को लेकर तमाम तरह के सवाल उठने शुरू हो गए हैं.

समाजवादी प्रतिनिधिमंडल में शामिल नाम.
समाजवादी प्रतिनिधिमंडल में शामिल नाम.

मृतक सपा नेता राकेश गुप्ता और बीजेपी नेता रविंद्र दीक्षित के बीच अदावत लगभग 50 वर्षों से चली आ रही थी. इस बीच दोनों पक्षों के 7 लोगों की हत्याएं अब तक हो चुकी हैं. लेकिन, यह ट्रिपल हत्याकांड अपने साथ कुछ सवाल भी छोड़ गया है. फिलहाल, पुलिस ने मृतक के छोटे भाई राजेश गुप्ता की दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही नामजद दो अभियुक्तों को गिरफ्तार भी कर लिया है. लेकिन, इलाके में यह चर्चा आम है कि जो लोग गिरफ्तार किए गए हैं, वह हत्याकांड में शायद शामिल नहीं थे. घटना को अंजाम कोई और ही दे गया. क्योंकि राकेश गुप्ता इलाके के दबंग शख्स थे. उनके घर में हर किसी की एंट्री नहीं थी. प्राइवेट गार्ड उनकी सुरक्षा में रहते थे. लेकिन, जिस दिन यह हत्याकांड हुआ उस दिन उनके प्राइवेट गार्ड भी घर से नदारत थे. घर में सिर्फ राकेश गुप्ता, उनकी मां और बीमार पत्नी ही थी.

यह बात बड़ी साजिश की तरफ इशारा करती है. यह बात हत्यारों को पता थी. हालांकि, ऑन कैमरा इलाके का कोई भी व्यक्ति कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. सिर्फ मीडिया के सामने अभी तक मृतक सपा नेता राकेश गुप्ता के भाई राजेश गुप्ता ही आए हैं. जिन्होंने जो आरोप लगाए वही आरोप उन्होंने एफआईआर में भी लिखवाए हैं. लेकिन, सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अगर पुलिस ठीक से जांच पड़ताल करें तो मामला कुछ और ही निकलेगा. कहीं न कहीं इस घटना में कोई नजदीकी ही शामिल होगा.

यह भी पढ़ें: शाहजहांपुर की मस्जिद में घुसकर अज्ञात शख्स ने जलाया धर्म ग्रंथ, उपद्रव के बाद पुलिस ने किया लाठीचार्ज

ऐसा लोगों का अनुमान है कि समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव के नेतृत्व में आज सथरा गांव पहुंचेगा. इसके बाद मामला राजनीतिक रंग लेगा और पुलिस पर यह दबाव होगा कि वह असली कातिल को सलाखों के पीछे पहुंचाए. राकेश गुप्ता और उनका परिवार अपने इलाके के दबंग लोगों में गिने जाते थे. इस हत्याकांड के बाद अब इलाके में राजनीति शुरू हो गई है. इसके बाद यह सवाल भी उठ रहा है कि असली हत्यारे कब जेल की सलाखों के पीछे होंगे. सपा प्रतिनिधिमंडल के दौरे के बाद ये मामला राजनीतिक रूप से भी तूल पकड़ेगा, इससे इनकार नहीं किया जा सकता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.