नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान पक्ष ने पूर्व ग्राम प्रधान के घर में घुसकर की फायरिंग, 1 की मौत

author img

By

Published : May 5, 2021, 2:25 PM IST

एसपी सुधीर सिंह

आजमगढ़ में पंचायत चुनाव 2021 की मतगणना संपन्न होने के बाद नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान फैज ने पूर्व ग्राम प्रधान रामअवध के घर पर फायरिंग कर दी, जिसमें एक महिला की मौत हो गई. इस दौरान दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए.

आजमगढ़ : जिले में पंचायत चुनाव की मतगणना संपन्न होने के साथ ही हिंसा का भी दौर शुरू हो गया. बरदह थाना क्षेत्र के इशहकपुर गांव में पंचायत चुनाव 2010 में हुई हार का बदला लेने के लिए नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान पक्ष के फैज ने पूर्व ग्राम प्रधान रामअवध राजभर के घर पर हमला बोल दिया. इस दौरान हुई फायरिंग में एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज हायर सेंटर में चल रहा है. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है.

क्या है पूरा मामला ?

वर्ष 2010 के पंचायत चुनाव में गांव के ही रामअवध राजभर ने फैज को हरा दिया था. इसके बाद से ही दोनों के बीच चुनावी रंजिश चल रही थी. इस वर्ष (2021) सम्पन्न हुए चुनाव में रामअवध को फैज ने अपना एक कैंडिडेट खड़ा कर चुनाव हरा दिया. आरोप है कि चुनाव जीतने के बाद से फैज पक्ष लगातार रामअवध को धमका रहा था. इसी बीच मंगलवार की शाम फैज पक्ष के करीब 12 लोगों ने रामअवध के घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इससे पूरा गांव गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा.


इसे भी पढे़ं- जिला पंचायत चुनाव में बीजेपी की करारी हार, कांग्रेस का हुआ सफाया

घायलों को हायर सेंटर रेफर किया

फायरिंग में घायल पूनम राजभर की मौत हो गई, जबकि परिवार के ही प्रीति राजभर और रंजीत राजभर की हालत गंभीर होने पर दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. उधर, घटना के बाद दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ गये. पुलिस ने आरोपी पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

प्रधानी के चुनाव में जीत को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हुई, जिसके बाद एक पक्ष ने फायरिंग कर दी. घटना में एक की मौत हुई है. मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

-सुधीर सिंह, एसपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.