सड़कों पर खड़े ट्रकों को ऐसे चुरा लेता था ये गिरोह, दो वाहन चोर गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 5, 2022, 8:10 PM IST

Updated : Nov 5, 2022, 10:23 PM IST

अंतरराज्यीय चोर गिरोह का खुलासा

आजमगढ़ पुलिस ने अंतरराज्यीय (Interstate thief ) चोरों के गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है.

आजमगढ़ः जिले के मुबारकपुर थाने (Mubarakpur police station) की पुलिस को शनिवार को बड़ी कामयाबी मिली. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर खुढ़िया मोड़ के पास छापा मारकर अंतरराज्यीय चोर गिरोह (Interstate thief ) के दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इन चोरों के पास से हाल में चोरी हुए ट्रक को भी बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक दोनों शातिर चोरों के खिलाफ थानों में 10-10 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.


बता दें कि पिछले दिनों जौनपुर जिले के रहने वाले चन्द्रशेखर यादव ने मुकदमा दर्ज कराया था कि उनका ट्रक भाड़ा लेकर आजमगढ़ आया था. वह जिले के जमुड़ी बाजार के पास नित्य क्रिया करने के लिए गया था. इसी दौरान उनका ट्रक गायब हो गया था. इस मामले में उन्होंने अज्ञात चोरों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था. मामले की विवेचना मुबारकपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह कर रहे थे.


इसी बीच थानाध्यक्ष मुबारकपुर (SHO Mubarakpur) राजकुमार सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि हाल में जो ट्रक चोरी हुआ है वह इस समय खुढ़िया बाजार में भगवानपुर जाने वाले रास्ते पर खड़ा है. इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया. आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम त्रिलोकी यादव पुत्र विनोद कुमार और ताजू उर्फ ताज मोहम्मद पुत्र बाबू खान निवासी जौनपुर बताया. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दोनों जौनपुर, प्रयागराज, आजमगढ़ में घूमकर खड़े वाहनो को मौका देखकर चुरा लेते हैं. इसके बाद उसे बिहार ले जाकर बेच देते हैं.


पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार दोनों चोरों के खिलाफ आजमगढ़, मऊ, जौनपुर और प्रयागराज के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 10-10 से मुकदमें दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेशकर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि यह गिरोह पूरे पूर्वांचल में सक्रिय है. पुलिस को इनकी लंबे समय से तलाश थी. आरोपियों से पूछताछ में महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं. उन्होंने बताया कि इस गिरोह के अन्य सदस्यों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

45 फरार अपराधियों पर इनाम घोषित
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने एक साथ जिले के 45 अपराधियों पर इनाम घोषित किया है. इसका आजमगढ़ अपराध नियंत्रण पुलिस लंबे समय से फरार चल रहे अपराधियों को टार्गेट कर ली है. इन अपराधियों पर 10 हजार रुपये से लेकर 25 हजार रुपये तक का इनाम घोषित हुआ है. ये अपराधी अगर गिरफ्तार या कोर्ट में समर्पण नहीं करते हैं. तो पुलिस इनकी संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई कर सकती है. इन सभी अपराधियों पर गैंगस्टर, हत्या, लूट, गोवध जैसी गंभीर घटनाओं में शामिल होने के आरोप है.

एसपी ने इन 14 अपराधियों पर 10 हजार के इनाम घोषित किया है. इन अपराधियों में मोहम्मद सोफियान पुत्र अब्दुल रहमान जौनपुर, सोनू उर्फ फेसल पुत्र महबुल्ला जौनपुर, याहिया खान उर्फ मंगल पुत्र इकबाल जौनपुर, असहद पुत्र महबुल्ला जौनपुर, जावेद खान पुत्र अहमद अली जौनपुर, अब्दुल रहमान पुत्र रियाकत, जौनपुर, जावेद उर्फ मोहम्मद समीर पुत्र सुबहान जौनपुर, दिनेश यादव पुत्र लालचन्द्र यादव जहानागंज, ब्रहमानंद यादव उर्फ नंगा यादव पुत्र लालजी यादव मेंहनगर, साहिल यादव उर्फ बिट्टी यादव उर्फ विधायक पुत्र शोभनाथ यादव मेंहनगर, लालचन्द्र राजभर पुत्र दुबरी राजभर मेंहनगर, सत्यम यादव पुत्र परमानंद यादव मेंहनगर, अबू तालिब पुत्र युनूस उर्फ लालती गंभीरपुर और गौतम कुमार पुत्र अवधू राम गंभीरपुर के निवासी हैं.

इसी तरह पांच अपराधियों पर 15 हजार का इनाम घोषित किया है. इन अपराधियों में शनि सिंह पुत्र कोमल सिंह मऊ, रोशन सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह अहिरौला, पवन राय पुत्र जयप्रकाश राय गंभीरपुर, अतुल कुमार पुत्र धर्मेन्द्र देवगांव, लवकुश पुत्र देवेन्द्र सरोज जौनपुर के रहने वाले हैं. इसी क्रम में 18 अपराधियों पर 20 हजार का इनाम घोषित किया है. इनमें शिवाजी उर्फ चर्चितनाथ पुत्र शोभनाथ, मेंहनाजपुर, मोनू यादव पुत्र मुलायम यादव, जौनपुर, राजू यादव पुत्र फिरतू यादव तरवां, गोपाल सिंह पुत्र कपील सिंह गाजीपुर, अनिल यादव पुत्र जिलाजीत यादव गोपालपुर, अफरोज पुत्र मोचन उर्फ एकराम वारिश गाजीपुर, दानिश शाह पुत्र जैनुल हसन गाजीपुर, दुर्गा निषाद पुत्र राम निहोर अहिरौला, सचिन यादव पुत्र विरमानंद यादव अतरौलिया, मोहम्मद अहमद पुत्र सोहराब उर्फ अतीर्कुरहमान गंभीरपुर, इमरान उर्फ बब्लू पुत्र रहमान गंभीरपुर, राजगुलाब उर्फ बब्लू पुत्र कांता रानी की सराय, श्रीकांत राय पुत्र राधेश्याम राय तहबरपुर, प्रमोद यादव पुत्र राजेन्द्र यादव तहबरपुर, लालू पुत्र शिवनाथ तहबरपुर, पीयूष राय पुत्र राधेश्याम राय तहबरपुर, अश्वनी सिंह उर्फ टिंकू उर्फ राहुल पुत्र महेन्द्र मेंहनाजपुर, राकेश पांडेय उर्फ राजू पांडेय पुत्र रमानंद पांडये देवगांव शामिल हैं.


इसी तरह पुलिस ने आठ अपराधियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है. इन अपराधियों में जालन्धर यादव पुत्र सुन्नू यादव मेंहनाजपुर, वीरेन्द्र यादव पुत्र सुन्नू यादव मेंहनाजपुर आजमगढ़, मुन्ना यादव पुत्र सुन्नू यादव मेंहनाजपुर, गोलू यादव मेंहनाजपुर, प्रदेीप उर्फ दिनेश उर्फ दीपू पुत्र उमाशंकर देवगांव, रूपेश सिंह पटेल पुत्र सूरज सिंह रानी की सराय, संतोष सिंह पुत्र नरेन्द्र सिंह रानी की सराय, विपिन कुमार पटेल पुत्र राम दरश पटेल रौनापार थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.



यह भी पढ़ें- महिला कर्मचारी से लूट का खुलासा, तीन लुटेरे गिरफ्तार

Last Updated :Nov 5, 2022, 10:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.