भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कसा स्वामी प्रसाद मौर्य पर तंज, कहा- पांच राज्यों में हम ही जीतेंगे

भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कसा स्वामी प्रसाद मौर्य पर तंज, कहा- पांच राज्यों में हम ही जीतेंगे
Brij Bhushan Sharan Singh Visit Azamgarh : आजमगढ़ पहुंचे बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर तंज कसते हुए उन्हें पागल तक कहा. बोले-उनके बयानों का कोई मतलब नहीं.
आजमगढ़: भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह शनिवार को आजमगढ़ जिले के एक प्राइवेट स्कूल के कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां उन्होंने बच्चों को मोटिवेट किया. साथ ही मीडिया से बातचीत में पांच राज्य में हो रहे विधानसभा चुनाव में भाजपा के जीत का दावा किया. इसके साथ ही सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर तंज भी कसा.
स्कूल के बच्चों को किया मोटिवेटः यूपी में कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह आजमगढ़ के जीयनपुर स्थित प्राइवेट स्कूल के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और बच्चों को मोटिवेट किया. सभा को संबोधित करते हुए ब्रजभूषण सिंह ने बच्चों से कहा कि समय का सदुपयोग करें. जीवन में आगे बढ़ने के लिए पढ़ाई बहुत जरूरी है. बिना मेहनत, बिना पढ़ाई कुछ भी संभव नहीं है. यदि आप अपना, अपने परिवार का और अपने क्षेत्र का नाम ऊंचा करना चाहते हैं, तो आपको बहुत ही मजबूती से लगना होगा, विपरीत परिस्थितियों में ही उन्नति सम्भव है.
पांचों राज्य में कमल खिलने का किया दावाः भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मीडिया से बात करते हुए पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की जीत का दावा किया है. कहा कि पांचों राज्या में कमल का फूल ही खिलेगा. इस मौके पर उन्होंने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर भी तंज कसा. उनके विवादित बयानों को लेकर उन्हें पागल बताया. साथ ही कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य के बयानों का कोई मतलब नहीं है.
