पूर्व बसपा नेता कलामुद्दीन हत्याकांड में फरार दो आरोपियों के घरों की कुर्की

author img

By

Published : Sep 12, 2022, 7:32 PM IST

Updated : Sep 12, 2022, 9:03 PM IST

Etv bharat

आजमगढ़ में पूर्व बसपा नेता कलामुद्दीन हत्याकांड में फरार चल रहे दो आरोपियों के घरों की कुर्की कर दी गई.

आजमगढ़ः करीब डेढ़ वर्ष पूर्व मेंहनगर थाना क्षेत्र के खुंदनपुर गांव में हुई बसपा नेता कलामुद्दीन की हत्या में फरार चल रहे दो आरोपियों के घरों की पुलिस ने कुर्की कर दी. इस हत्याकांड में मुख्तार अंसारी का कनेक्शन भी सामने आया है. इस हत्या की साजिश दुबई में रची गई थी.

बता दें कि फरवरी 2021 में बसपा नेता कलामुद्दीन की चुनावी रंजिश को लेकर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया लेकिन दो आरोपी अलीशेर व मसरूफ फरार हो गए थे. जांच में पता चला था कि हत्याकांड की साजिश दुबई में रची गई थी.

यह बोले पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य.

घटना में शामिल दोनों आरोपियों को पुलिस आज तक गिरफ्तार नहीं कर सकी. वहीं हाल में ही इस हत्याकांड में माफिया मुख्तार अंसारी का कनेक्शन भी सामने आया था. कुछ दिनों पूर्व पुलिस ने फरार चल रहे दो आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की थी. कोर्ट से नोटिस मिलने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई कर लाखों की संपत्ति को कुर्क कर दिया. इससे पहले तीसरे आरोपी की संपत्ति की पुलिस कुर्की कर चुकी है.

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कहा कि बसपा नेता की हत्या के मामले में तीन आरोपित फरार चल रहे हैं. एक आरोपित के खिलाफ पहले ही कुर्की की कार्रवाई की जा चुकी है. दो फरार आरोपितों के खिलाफ कोर्ट से 83 की नोटिस के बाद लाखों रुपये की संपत्ति को कुर्क कर दिया गया है. उन्होने कहा कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमों का गठन किया गया है.

ये भी पढ़ेंःजारी रहेगी श्रृंगार गौरी की पूजा मामले की सुनवाई

ये भी पढ़ेंःकांग्रेस ने आरएसएस की ड्रेस में आग लगी तस्वीर की पोस्ट, मचा बवाल

Last Updated :Sep 12, 2022, 9:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.