CM योगी के मंदिर में जुटने लगी भीड़, समर्थक ने चढ़ाया सवा किलो चांदी का छत्र

author img

By

Published : Sep 22, 2022, 7:16 PM IST

Updated : Sep 22, 2022, 9:42 PM IST

Etv Bharat

अयोध्या में बने सीएम योगी आदित्यनाथ के मंदिर (CM Yogi Adityanath temple Ayodhya) पर समर्थकों की भीड़ जुटने लगी है. भारत नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी ने सवा किलो चांदी का छत्र चढ़ाया है.

अयोध्या: मसौधा ब्लॉक में मौर्या का पुरवा के रहने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रशंसक प्रभाकर मौर्य ने उनका मंदिर (CM Yogi Adityanath temple Ayodhya) बनवाया है. दिलचस्प बात तो यह है कि प्रभाकर मौर्य ने योगी आदित्यनाथ की एक आरती (yogi adityanath aarti) भी रिकॉर्ड की है, जो रोजाना शाम और सुबह आरती के समय बजाई जाती है. वही इस मंदिर की खबर सोशल मीडिया में वायरल होते ही अब यहां पर लोगों की भीड़ भी जुटने लगी है और चढ़ावा भी चढ़ाया जाने लगा है. भारत नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी ने इस मंदिर पर पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रतिमा को देखा. उन्होंने दान स्वरूप सवा किलो चांदी का छत्र चढ़ाया है.

भारत नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी ने कहा कि जिस प्रकार से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुष्टों का दमन किया है, गरीबों पर अत्याचार करने वालों पर कार्रवाई की है. आम जनता के जन प्रिय नेता के रूप में उनकी छवि बनी है. निश्चित रूप से आज उन्हें प्रदेश की जनता पूज्यनीय मानती है. वैसे भी हमारे देश में संतों और महापुरुषों का शुरू से ही सम्मान होता चला आ रहा है. एक मठ के महंत होने के साथ ही एक मुख्यमंत्री का दायित्व निभाते हुए उन्होंने प्रदेश की जनता के कल्याण के लिए कई कदम उठाए हैं. इसी वजह से आज उनका मंदिर बनाया जा रहा है. निश्चित रूप से यह हर्ष का विषय है. ऐसे विकास पुरुष का मंदिर बनाया जाना चाहिए.

योगी के मंदिर पर समर्थक ने चढ़ाया सवा किलो चांदी का छत्र

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मंदिर बनाए जाने की खबर जब सोशल मीडिया में वायरल हुई तो सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भी इस मामले पर चुटकी ली है. इसके अलावा तमाम विपक्षी दलों के नेताओं ने भी इस मंदिर को लेकर जुबानी व्यंग छोड़े हैं. इस पर नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी ने कहा कि अखिलेश यादव जैसे नेताओं को अपने समर्थकों से कहकर अपने नाम से मस्जिद और मदरसे बनवा लेने चाहिए. उन्हें किसने रोका है. जो अच्छा काम करेगा, उसका मंदिर भी बनेगा और उसकी पूजा भी की जाएगी. जिसने प्रदेश की जनता की सेवा की है. जिसने समाज सेवा में अपना जीवन दान दिया है, उसकी प्रतिमा बनाई जाएगी और उसे पूजा भी जाएगा. जिसने प्रदेश को लूटा, उसका मंदिर भला कोई क्यों बनाएगा.

यह भी पढ़ें: अयोध्या में भगवान राम से पहले बना CM योगी का मंदिर, रोज होती है पूजा

Last Updated :Sep 22, 2022, 9:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.