अयोध्या में सरयू नदी के किनारे टॉय ट्रेन चलाने की मांग

author img

By

Published : Sep 8, 2022, 3:57 PM IST

etv bharat

अयोध्या में सौंदर्यीकरण को ध्यान में रखते हुए सीएम योगी के सामने सरयू नदी किनारे टॉय ट्रेन चलाने का प्रस्ताव रखा गया है.

अयोध्या: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण(construction of grand ram temple) के साथ प्राचीन नगरी के सौंदर्यीकरण से लेकर यहां पर पर्यटन की असीमित संभावनाओं को देखते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार ने 24 से अधिक बड़ी योजनाओं की घोषणा की है. कई योजनाओं पर तीव्र गति से काम भी चल रहा है.एक योजना के तहत शहर के तटीय क्षेत्र गुप्तार घाट(Guptar Ghat) से लेकर लक्ष्मण घाट(Laxman Ghat) तक टॉय ट्रेन चलाने की योजना(toy train plan) बनाई जा रही है.

अयोध्या सदर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने इस संबंध में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है. उन्होंने एक सात सूत्रीय मांगपत्र भी सौंपा है. इसमें अयोध्या के गुप्तार घाट से लेकर लक्ष्मण घाट तक टॉय ट्रेन चलाने के अलावा राम की पैड़ी परिसर(Ram Ki Paidi Complex) में दर्शक दीर्घा बनाए जाने, हैरीटेज स्ट्रक्चर एंड सेल्फी प्वाइंट बनाने और अफीम कोठी परिसर में एक सुंदर पार्क बनाने का प्रस्ताव रखा गया है.

यह भी पढे़ं:दीपोत्सव पर अयोध्या के प्रमुख मंदिरों में जलेंगे 21000 दीपक, नगर निगम ने बनाई रणनीति

इस पत्र में गुप्तार घाट क्षेत्र में जो घाट अभी तक कच्चे हैं उन्हें पक्का बनाने के अलावा अयोध्या की पौराणिक आस्था से जुड़े कुंडों को विकसित करने और प्राचीन मंदिरों के नवीनीकरण सहित कई अन्य प्रस्ताव शामिल किए गए हैं.अगर शासन से यह प्रस्ताव पास हो गए तो जल्द ही सरयू किनारे पर्यटक टॉय ट्रेन का लुत्फ उठा सकेंगे.
यह भी पढे़ं:Deepotsav in Ayodhya: दीपों की संख्या के साथ आयोजन का विस्तार, निरीक्षण कर तय की गई रणनीति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.