अयोध्याः राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश और चित्रकला विभाग, कामता प्रसाद सुंदर लाल साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में "कला रंग" कार्यक्रम के अंतर्गत 'क्या कहती सरयू धारा' शीर्षक से पांच दिवसीय ऑनलाइन चित्रकला कार्यशाला 14 दिसंबर से चल रही है.
लगभग 400 से अधिक प्रतिभागी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे
ऑनलाइन चित्रकला कार्यशाला में लगभग 400 से अधिक प्रतिभागी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. इस कार्यशाला में प्रतिभागियों को अयोध्या से संबंधित विषयों पर, सरयू से संबंधित विषयों पर या सरयू आधारित राम चरितमानस, राम कथा और रामायण इत्यादि पर चित्र सृजन सिखाया जा रहा है.
कैनवास पर बिखरे अनेकों रंग
कार्यशाला में विभिन्न तकनीक से जल रंग, तिरंगे के पोस्टर रंग से कैनवास कागज अप्लाई आदि के धरातल पर म्यूरल रिलीफ वर्क इत्यादि का प्रशिक्षण अम्बरीश कुमार श्रीवास्तव द्वारा दिया जा रहा है. कार्यक्रम संयोजिका और विभागाध्यक्षा डॉ. कुमुद सिंह ने बताया कि कार्यशाला का समापन 19 दिसंबर को होगा. जिसके मुख्य अतिथि महापौर, अयोध्या ऋषिकेश उपाध्याय होंगे.
साथ ही चित्रकला विभाग के कला दीर्घा आचार्य नरेंद्र देव आर्ट गैलरी में अब तक की उन समस्त कला कृतियों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जो प्रतिभागियों द्वारा अपने प्रतिभा कौशल से और मार्गदर्शन से 'क्या कहती सरयू धारा' पर तैयार की गई हैं. इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्राचार्य डॉ. नर्वदेश्वर पांडेय, चीफ प्राक्टर डॉ. परेश कुमार पाण्डेय एवं समस्त महाविद्यालय परिवार ने मंगलकामनाएं की हैं.