महंत राजू दास ने स्वामी प्रसाद मौर्य को बताया सामाजिक आतंकवादी, बोले- इनका एनकाउंटर होना चाहिए

author img

By

Published : May 23, 2023, 5:47 PM IST

पुजारी महंत राजू दास

अयोध्या हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी महंत राजू दास ने स्वामी प्रसाद मौर्य को सामाजिक आतंकवादी बताया है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों का एनकाउंटर कर देना चाहिए.

पुजारी महंत राजू दास बोले.

अयोध्या: रामचरितमानस की चौपाई को लेकर विवादित बयान देने पर पूरे देश के साधु-संतों के निशाने पर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य हैं. इसके बाद एक बार फिर उन्होंने हिंदू राष्ट्र की मांग करने वालों के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. उनके इस बयान के बाद एक बार फिर नया विवाद सामने आ गया है. उनके इस बयान के बाद हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी महंत राजू दास ने उन्हें सामाजिक आतंकवादी घोषित कर दिया है.

धर्म नगरी अयोध्या के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी महंत राजू दास लगातार स्वामी प्रसाद मौर्य के बयानों का विरोध करते आए हैं. एक बार फिर से उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य के ताजा बयान पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य को सामाजिक आतंकवादी घोषित कर दिया है. मंहत राजू दास इतने पर ही नहीं रुके. उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य के एनकाउंटर की बात भी कह डाली.

महंत राजू दास ने एक वीडियो जारी करके कहा कि हिंदू राष्ट्र का मतलब "सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे भवन्तु निरामया" की भावना है. एक ऐसा देश जहां पर सभी समाज के लोग प्रेम और आपसी सद्भाव से रह रहे हैं. यहां सब के साथ समान व्यवहार हो रहा है. वही हिंदू राष्ट्र है. स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें अन्य देशों में जाकर भी यह महसूस करना चाहिए कि वहां पर सर्व समाज के लोगों को कितना सम्मान और कितना स्थान मिला है. जिस तरह से वह लगातार हिंदू साधु-संतों को आतंकवादी घोषित करने की बात करते रहते हैं. हिंदू धर्म और सनातन धर्म पर कुठाराघात करते हैं. ऐसे व्यक्ति सामाजिक आतंकवादी ही हैं. महंत राजू दास ने मांग की है कि स्वामी प्रसाद मौर्या को सामाजिक आतंकवादी घोषित किया जाए या फिर उनका एनकाउंटर कर दिया जाए.

यह भी पढ़ें-अयोध्या में बृजभूषण शरण सिंह जुटे संत समागम की तैयारी में, 11 लाख लोगों के जुटने का दावा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.