दीपोत्सव 2021: 12 हज़ार वॉलिंटियर्स राम की पैड़ी पर रोशन करेंगे 9 लाख दीपक, शनिवार से शुरू होगा चिह्नांकन कार्य

author img

By

Published : Oct 22, 2021, 7:44 PM IST

Updated : Oct 22, 2021, 8:01 PM IST

दीपोत्सव 2021: 12 हज़ार वॉलिंटियर्स राम की पैड़ी पर रोशन करेंगे 9 लाख दीपक, शनिवार से शुरू होगा चिह्नांकन का कार्य

मुख्य दीपोत्सव का पर्व छोटी दीपावली को 3 नवंबर को मनाया जाएगा. इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उनकी कैबिनेट भी मौजूद रहेगी. साकेत महाविद्यालय से रामायण कालीन 11 झांकियां मुख्य मार्ग से होते हुए रामकथा पार्क तक जाएगी. इस बार अयोध्या अपने ही पुराने रिकॉर्ड को फिर तोड़ेगा.

अयोध्या. राम नगरी अयोध्या में 3 नवंबर से शुरू होने वाले दीपोत्सव 2021 कार्यक्रम के लिए जहां तैयारियां जोर-शोर से चल रहीं हैं, वहीं 23 अक्टूबर से राम की पैड़ी परिसर में 900,000 दीपक जलाने के लिए वॉलिंटियर्स की टीम चिह्नांकन शुरू कर देगी.

इस बार इस टास्क को पूरा करने के लिए 12 हजार वॉलिंटियर्स की टीम बनाई गई है. खास तरह की ड्रेस पहन कर यह टीम 9 लाख दीपक जलाएगी जिसके बाद एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाएगा. नगर आयुक्त विशाल सिंह ने बताया कि अयोध्या में आयोजित पांचवें दीपोत्सव की तैयारियों में कोई कमी नहीं रहेगी. इस बार यह आयोजन बीते चार आयोजन से और ज्यादा खूबसूरत होगा.

दीपोत्सव 2021: 12 हज़ार वॉलिंटियर्स राम की पैड़ी पर रोशन करेंगे 9 लाख दीपक, शनिवार से शुरू होगा चिह्नांकन कार्य

नगर आयुक्त विशाल सिंह ने बताया कि अयोध्या का दीपोत्सव ऐतिहासिक दृष्टि से हम सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. साफ-सफाई से लेकर दिए बिछाने का कार्य शुरू किया जा रहा है. 6 दिवसीय दीपोत्सव एक नवंबर से 6 नवंबर तक मनाया जाएगा. मुख्य दीपोत्सव का पर्व छोटी दीपावली को 3 नवंबर को मनाया जाएगा.

दीपोत्सव 2021: 12 हज़ार वॉलिंटियर्स राम की पैड़ी पर रोशन करेंगे 9 लाख दीपक, शनिवार से शुरू होगा चिह्नांकन का कार्य
दीपोत्सव 2021: 12 हज़ार वॉलिंटियर्स राम की पैड़ी पर रोशन करेंगे 9 लाख दीपक, शनिवार से शुरू होगा चिह्नांकन का कार्य

इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उनकी कैबिनेट भी मौजूद रहेगी. साकेत महाविद्यालय से रामायण कालीन 11 झांकियां मुख्य मार्ग से होते हुए रामकथा पार्क तक जाएगी. इस बार अयोध्या अपने ही पुराने रिकॉर्ड को फिर तोड़ेगा.

प्रशासन और साधु संतों के बीच हुई बैठक

शुक्रवार शाम जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में पंचम दीपोत्सव 2021 की तैयारी बैठक हुई. अयोध्या के अंतरराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में गणमान्य पूज्य साधु संतों महात्माओं के साथ बैठक की गई.

जिलाधिकारी ने बताया कि इस बार का दीपोत्सव एक से 6 नवंबर 2021 तक आयोजित होगा. दीपोत्सव में लगभग 9 लाख दीप जलाए जाएंगे. बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि अयोध्या के प्रमुख साधु संत सहित गणमान्य लोगों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा. साधु संतों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने व वापस लाने हेतु जिला प्रशासन अच्छे वाहन की व्यवस्था की गयी है.

दीपोत्सव 2021: 12 हज़ार वॉलिंटियर्स राम की पैड़ी पर रोशन करेंगे 9 लाख दीपक, शनिवार से शुरू होगा चिह्नांकन का कार्य
दीपोत्सव 2021: 12 हज़ार वॉलिंटियर्स राम की पैड़ी पर रोशन करेंगे 9 लाख दीपक, शनिवार से शुरू होगा चिह्नांकन का कार्य

जिलाधिकारी ने सभी गणमान्य साधु संत महात्माओं से पूर्व की भांति सहयोग करने की अपील की है. जिलाधिकारी ने कहा कि दीपोत्सव कार्यक्रम पूरे अयोध्यावासियों का है. इसे गरिमापूर्ण रूप से संपन्न कराने का प्रथम दायित्व यहां के साधु संतों-महात्माओं, गणमान्य नागरिकों व यहां पर तैनात अधिकारियों/ कर्मचारियों का है. जिलाधिकारी ने कहा कि बैठक पूज्य साधु-संतों महात्माओं से जो सुझाव प्राप्त हुए है, उन्हें पूरा कराया जाएगा.

यह भी पढ़ें : अबकी अयोध्या में दिवाली होगी खास, लेकिन रोजगार छिनने से निराश व्यापारी नहीं मनाएंगे दीपोत्सव


डीएम अयोध्या अनुज कुमार झा ने बताया कि इस बार दीपोत्सव कार्यक्रम एक नवंबर से शुरू हो जाएगा. दो नवंबर को रिर्हसल एवं टू एंड टैवेल्स का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. तीन नवंबर को मुख्य कार्यक्रम लेजर शो लाइटिंग डोन द्वारा आयोजित कार्यक्रम सहित अन्य सभी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम आयोजित कराए जाएंगे.

सभी को आमंत्रण पत्र के साथ मेन्यू का एक फोल्डर संलग्न रहेगा जिसमें विभिन्न तिथियों को आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों का विवरण समय व स्थल निर्धारित रहेगा. तीन नवंबर को लेजर शो सहित राम की पैड़ी पर जो कार्यक्रम आयोजित कराए जायेंगे. चार नवंबर को पुनरावृत्ति करायी जायेगी ताकि अयोध्यावासी हर कार्यक्रम का अच्छे से आनंद उठा सकें.

शहर में जो निर्माण चल रहे हैं, उन्हें 31 अक्टूबर तक प्रत्येक दशा में पूरा कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दे दिए गए हैं. मुख्य कार्यक्रम के दिन होलोग्राफी, लेजर शो, प्रोजेक्शन मैपिंग का कार्यक्रम आयोजित होगा तथा इलेक्ट्रानिक आतिशबाजी की जाएगी.

दीपोत्सव 2021: 12 हज़ार वॉलिंटियर्स राम की पैड़ी पर रोशन करेंगे 9 लाख दीपक, शनिवार से शुरू होगा चिह्नांकन का कार्य
दीपोत्सव 2021: 12 हज़ार वॉलिंटियर्स राम की पैड़ी पर रोशन करेंगे 9 लाख दीपक, शनिवार से शुरू होगा चिह्नांकन का कार्य


सुरक्षा के रहेंगे व्यापक इंतजाम, संतों की होगी अलग व्यवस्था

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शैलेश कुमार पांडेय ने सुरक्षा व्यवस्था के बारे में संत महात्माओं को विस्तार से बताया. बैठक में नाका हनुमानगढ़ी के महंत रामदास जी ने सुझाव दिया कि कार्यक्रम स्थलों पर साधु संतों, महात्माओं को पहचानने के लिए स्थानीय मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों को तैनात किया जाए.

जिलाधिकारी ने बताया कि इस बार साकेत डिग्री काॅलेज से शोभायात्रा/झांकी प्रत्येक दशा में प्रातः 9 बजे से प्रारंभ कराकर अपराह्न 2 बजे तक रामकथा पार्क पर लायी जायेगी. जिलाधिकारी ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ राम के पैड़ी व अन्य स्थानों पर लगभग 9 लाख दीप प्रज्जवलित करने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है जिसके लिए डाॅ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय को जिम्मेदारी दी गयी है.

तीन नवंबर मुख्य कार्यक्रम के दिन सूचना एवं सांस्कृतिक विभाग के सहयोग से साकेत महाविद्यालय से रामकथा पार्क तक शोभा यात्रा निकाली जाएगी जिसमें बैंडबाजे के साथ 11 झांकियां रहेंगी. रामकथा पार्क में भगवान राम, माता सीता तथा अनुज लक्ष्मण के स्वरूप के अगुवानी के साथ उनका विधि विधान से राज्याभिषेक का कार्यक्रम निर्धारित है.

आरती स्थल पर बहुत ही सीमित लोगों को प्रवेश रहेगा. जिलाधिकारी ने बताया कि सूचना विभाग के सहयोग से अयोध्या सहित प्रदेश एवं देश के आम लोगों तक कार्यक्रम का लाइव प्रसारण हेतु 70 प्रमुख स्थानों पर एलईडी डिस्प्ले बोर्ड, एलईडी बैन लगायी जाएगी.


500 ड्रोन रहेंगे तैनात

जिलाधिकारी ने बताया कि पूरे दीपोत्सव में लगभग 09 लाख दियों को प्रकाशमय करने की तैयारी, सरयू आरती, राम की पैड़ी सहित अन्य स्थलो पर दियों के लगाने की व्यवस्था, 500 ड्रोन द्वारा रामायण कालीन दृश्यों, लेजर शो, 30 लाइट गेट व पूरे अयोध्या को सजाने, हेलीकाप्टर द्वारा आकाश से पुष्प वर्षा, विदेशी रामलीला व स्थानीय रामलीला दलो द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाले रामलीला प्रसंगो का मंचन, राम की पैड़ी पर मुख्य अतिथि साधुसंतों तथा राम दरबार के लिए मंच व्यवस्था की गई है.

कहा कि दियों को जलाने के लिए विशेष पोषाक- एक टीशर्ट व कैप में 12 हजार वालिस्टियर्स को अवध विश्वविद्यालय द्वारा लगाया जा रहा है. बैठक में अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, मेयर ऋषिकेश उपाध्याय, नगर आयुक्त विशाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव, सहित दीपोत्सव से जुड़े अधिकारी सहित महंत सुरेश दास, महंत कमल नयन दास, महंत जन्मेजयशरण, शशिकांत दास, महंत गिरीश दास, योगेश दास, मथुरा दास, महंत राम मिलन दास, श्याम दास, सुरेश दास, स्वामी अवधेश कुमार दास, रामायणी राम दास, महंत ज्ञानी चरन जीत सिंह, सहित अयोध्या के अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.

Last Updated :Oct 22, 2021, 8:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.