दुर्गा पूजा पंडाल के पास टायर फटने से बेकाबू हुई कार ने बस में मारी टक्कर, एक की मौत

author img

By

Published : Oct 11, 2021, 9:44 PM IST

car-collided-with-bus-in-ayodyha-near-durga-puja-pandal-one-died

अयोध्या में एक कार का टायर फट गया. असंतुलित होकर कार बस से टकरा गयी. असंतुलित होकर बस पलट गयी. इस हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जबकि एक शख्स की मौत हो गयी.

अयोध्या: कार का टायर फटने के बाद वो विपरीत दिशा से आ रही एक बस से टकरा गई. इसके बाद बस असंतुलित होकर पलट गयी. जिस जगह पर यह हादसा हुआ, वहां पर सड़क के किनारे दुर्गा पूजा का पंडाल लगा हुआ था. इस हादसे की वजह से छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

दुर्गा पूजा पंडाल के पास पलटी बस
दुर्गा पूजा पंडाल के पास पलटी बस

सोमवार की रात करीब 8 बजे अयोध्या जनपद के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में अयोध्या प्रयागराज हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां एक स्विफ्ट डिजायर कार टायर फट गया. इसकी वजह से कार बेकाबू हो गई और विपरीत दिशा से आ रही एक प्राइवेट बस से जा टकराई. इस भीषण भिड़ंत के बाद बस पलट गई. इस हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई.

बस में सवार कई लोग, इस सड़क हादसे में घायल हो गये. इनको इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. हादसा इतना भीषण था कि कार और बस की भिड़ंत की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी. दुर्गा पूजा पंडाल से कुछ ही दूरी पर बस पलटने के बाद रुक गयी. अगर बस पूजा पंडाल में पहुंच जाती तो घायलों और मृतकों की संख्या बढ़ सकती थी.

पुलिस के मुताबिक बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के बिलारी के पास अयोध्या प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्विफ्ट डिजायर कार टायर फटने की वजह से अनियंत्रित हो गई. इसके कारण यह कार विपरीत दिशा से आ रही एक बस से टकरा गई. जिस जगह पर यह हादसा हुआ वहां पर सड़क के किनारे दुर्गा पूजा का आयोजन हो रहा था.

ये भी पढ़ें- आप सांसद संजय सिंह को दिखाए गए काले झंडे, बीजेपी कार्यकर्ताओं पर स्याही फेंकने का आरोप

भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी. अन्य छह लोगों को गंभीर चोटें आयी हैं. अचानक हुए इस हादसे से आसपास के लोग घबरा गए. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बस के अंदर फंसे घायल लोगों को बाहर निकाला. कार में सवार घायल लोगों को भी बाहर निकाला गया. ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस के जरिए घायलों को अस्पताल पहुंचाने के बाद हाईवे को चालू करा दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.