पुलिस ने लाखों के चंदन व गांजे के साथ दो अंतरराज्यीय तस्करों को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 29, 2022, 3:01 PM IST

औरैया पुलिस

स्काई किंग, ब्लू डार्ट, डेहली वेरी समेत कई अन्य कोरियर कंपनी के जरिए उड़ीसा, छत्तीसगढ़ से कानपुर से माल आता था. तस्कर करीब 3 वर्षों से सक्रिय थे. ACS गृह व डीजीपी ने गिरफ्तार करने वाली टीम की 50-50 हजार रुपये से पुरस्कृत किया.

औरैया. जनपद की पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. कई दिनों से मिल रही चंदन की लकड़ी व गांजे की तस्करी की सूचना पर स्वाट टीम व बेला थाना पुलिस ने बीती रात दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. तस्करों के पास से पुलिस ने करीब एक क्विंटल 5 किलो गांजा व करीब 48 किलोग्राम चंदन की लकड़ी बरामद की है. इसकी अनुमानित कीमत तकरीबन 45 लाख बतायी जा रही है. गिरफ्तार करने वाली टीम को अपर मुख्य सचिव (गृह) व प्रदेश के डीजीपी ने 50-50 हजार रुपये से पुरस्कृत करने की बात कही है.

अंतर्राज्यीय तस्कर

बीते कई दिनों से औरैया पुलिस को सूचना मिल रही थी कि जनपद में मादक पदार्थों की बिक्री तथा तस्करी हो रही है. इसी क्रम में बीती रात स्वाट टीम औरैया को सूचना मिली कि एक बिना नंबर की कार कानपुर देहात की तरफ से बेला होते हुए कन्नौज की ओर जा रही है. इसमें भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ है. सूचना मिलते ही स्वाट टीम व बेला थाना पुलिस ने कानपुर देहात की ओर जा रही सभी गाड़ियों की चेकिंग शुरू कर दी.

औरैया पुलिस
औरैया पुलिस

चेकिंग के दौरान पुलिस को वही सफेद रंग की कार आती दिखाई दी. इसके बाद कार में सवार लोगों ने पुलिस चेकिंग होता देख कार रोककर भागने का प्रयास किया. इसमें से पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही एक युवक भागने में सफल रहा. पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों व कार की तलाशी लेने पर एक क्विंटल 5 किलो गांजा व 2 बोरों में भरी करीब 48 किलो अवैध चंदन की लकड़ी बरामद की.

यह भी पढ़ें- बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षिका का आरोप- पड़ोसी स्कूल के शिक्षक ने किया रेप का प्रयास


पुलिस पूछताछ में आरोपी कन्नौज निवासी मोहम्मद बिलाल पुत्र हाजी ने बताया कि वह उड़ीसा तथा छत्तीसगढ़ राज्य से चंदन की लकड़ी व गांजा को विभिन्न तस्करों से खरीदता है. वहां से कोरियर कंपनी जिसमें स्काई किंग, ब्लू-डार्ट, डेहली वेरी तथा अन्य कंपनियों से 50-50 किलोग्राम के पैकेट बनाकर कोरियर के माध्यम से कानपुर लाता है. उसे कार से कन्नौज तथा आसपास के जनपदों में इत्र व सुगंधित तेल बनाने वाले व्यापारियों को बेचता है.

एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि बीते कई दिनों से औरैया पुलिस को सूचना मिल रही थी कि जनपद में मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी का कारोबार जोरों से फल फूल रहा है. इसके बाद बीती रात पुलिस को सूचना मिली कि एक सफेद रंग की गाड़ी कानपुर देहात से औरैया की तरफ आ रही है. इसमें लाखों की कीमत का गांजा व चंदन की लकड़ी भरी हुई है. इसके बाद जनपद की स्वाट टीम व बेला थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान गाड़ी को रोका और कार में सवार जनपद कन्नौज के रहने वाले मोहब्बत बिलाल पुत्र हाजी व कानपुर नगर के रहने वाला मनीष कुमार पांडेय पुत्र लक्ष्मी नारायण पांडेय को गिरफ्तार कर लिया.

वहीं, कानपुर नगर का रहने वाला मोहम्मद आदिल पुत्र मकसूद अहमद अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भाग निकला. उसके पास से पुलिस ने करीब एक क्विंटल 5 किलो गांजा व करीब 48 किलोग्राम चंदन की लकड़ी बरामद हुई है. इसकी अनुमानित कीमत तकरीबन 45 लाख है. गिरफ्तार करने वाली टीम को अपर मुख्य प्रमुख सचिव (गृह) व प्रदेश के डीजीपी ने 50-50 हजार रुपये से पुरस्कृत किया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.