यूपी में कोहरे का कहर, आपस में टकराए वाहन, 7 की मौत, कई घायल

author img

By

Published : Dec 19, 2022, 9:09 AM IST

Updated : Dec 19, 2022, 4:24 PM IST

etv bharat

यूपी में घने कोहरे के चलते अलग-अलग शहरों में हादसे हुए हैं. इन हादसों में कई लोग घायल हुए हैं. पढ़िए अलग-अलग शहरों के हादसों के बारे में.

औरैयाः यूपी में घने कोहरे का कहर शुरू हो गया है. कोहरे के चलते राज्य के कई जिलों में हादसे हुए हैं. औरैया जिले के एरवाकटरा थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के चैनल नंबर 137 पर कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में 6 से अधिक गाड़ियां आपस में भिड़ गईं. हादसे में दो की मौत हो गई, वहीं 12 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, एक्सप्रेसवे प्रशासन भी दुर्घटना में क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे लगाने में जुटा हुआ है.

हाथरस में आपस में टकराए कई वाहन
सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड पर मंडी समिति के पास आपस में कई वाहन टकरा गए. गाड़ियों में सवार लोगों को मामूली रुप से चोटें आई हैं. मौके पर मौजूद लोग और पुलिस ने मौके पर राहत और बचाव कार्य किया.

मंडी समिति के पास सबसे पहले एक बुलेरो घने कोहरे की वजह से डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें चालक स्टेरिंग के बीच फंस गया. जब तक लोग कुछ समझ पाते उसके पीछे से आ रही एक के बाद एक चार-पांच गाड़ियां और टकराती गई. जिससे इन वाहनों में सवार लोग चोटिल होते रहे.

अलीगढ़ में 12 से अधिक वाहन आपस में टकराए, 2 की मौत, 30 घायल
अलीगढ़ में घने कोहरे के चलते पुलिस की गाड़ी समेत12 से अधिक वाहन आपस में भीड़ गए. इस घटना में दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, 30 से अधिक लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया है. घटना अकराबाद थाना क्षेत्र के रोहना सिंहपुर स्थित जीटी रोड की है. हालांकि राहगीरों ने पुलिस और एंबुलेंस को घटना की सूचना दी. वहीं, घायलों को निजी वाहनों से तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया.

कन्नौज में तेज रफ्तार ट्रक ने छात्राओं से भरी कार में मारी टक्कर, सात घायल
छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के एनएच-91 पर स्थित शाहजहांपुर गांव के सामने घने कोहरा के चलते तेज रफ्तार ट्रक ने छात्राओं से भरी बोलेरो में टक्कर मार दी. कार सवार छह छात्राओं समेत चालक घायल हो गया. कार सवार छात्राएं कन्नौज D.EL.ED की परीक्षा देने जा रही थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया. छात्राओं के मुताबिक, ट्रक गलत साइड से आ रहा था. हादसे में घायल कुछ छात्राएं कमरा किराए पर लेकर रह रही थी. पुलिस चालक व ट्रक को हिरासत में ले लिया है.

हादसे में औरैया जनपद के रमपुरा गांव निवासी नंदनी (22), बेला थाना क्षेत्र के चिरौली गांव निवासी लक्ष्मी (20), लखनऊ निवासी दिव्यांशी (23), इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के हसेरन गांव निवासी साधना राजपूत(23), छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के रामपुर बैजू गांव निवासी करिश्मा (22), सौरिख थाना क्षेत्र के चिकनपुर गांव निवासी खुशबू (23) के अलावा इसी गांव का रहने वाला चालक गौरव घायल हो गया.

बिल्हौर तेज रफ्तार बस हुई हादसे का शिकार, कई यात्री घायल
आजमगढ़ से दिल्ली जा रही रोडवेज बस बिल्हौर के अरौल में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर पलट गई. हादसे में बस में सवार 18 यात्री घायल हो गए. हादसे की जानकारी मिलते ही बिल्हौर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को सीएचसी भेजा गया. गंभीर रूप से घायल यात्रियों को हैलट कानपुर रेफर कर दिया गया.

घायलों में राजेंद्र यादव, यशमान, शैलेंद्र, अखिलेश यादव, मीठू, राजकरन, केशव यादव, सिकंदर यादव, पंकज और मोहन की हालत गंभीर होने के चलते इन सभी को हैलट रेफर किया गया था. इन सभी को हैलट में भर्ती करेक इलाज शुरू कर दिया गया है. इसके साथ ही इन सभी के परिजनों को फोन पर हादसे की जानकारी दी गई है.

फिरोजाबाद में हाइवे पर भिड़े 15 वाहन, 10 घायल
घने कोहरे की वजह से नेशनल हाइवे पर सोमवार सुबह तीन स्थानों पर लगभग 15 वाहन आपस मे भिड़ गए, जिनमें 10 लोगों के घायल होने की खबर है. गंभीर रूप से घायल चार लोगों को इलाज के लिए शिकोहाबाद के संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अन्य लोग मामूली घायल थे, जो विभिन्न स्थानों से प्राथमिक उपचार लेने के बाद घरों को चले गए.

अमरोहा सड़क दुर्घटना में एक की मौत, कई घायल
अमरोहा धनोरा थाना क्षेत्र के गांव शाहपुर में सोमवार की सुबह एक सड़क दुर्घटना हो गई. तेज रफ्तार बाइक सवार 2 युवक गन्ने से लदे ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गए. हादसे में धनोरी खुर्द निवासी अंकित पुत्र राजवीर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. धनोरा थाना प्रभारी विनय कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर दोनों को मंडी धनोरा सीएससी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. अस्पताल के चिकित्सक अधीक्षक ने अंकित को मृत घोषित कर दिया. जबकि दूसरी घटना रजबपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 9 की है. जहां घने कोहरे की वजह से गन्ना लदे ट्रक में एक रोडवेज बस टकरा गई. बस में सवार 40 यात्रियों में 6 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें ग्रमीणों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस अधीक्षक आदित्य लांगहे (SP Aditya Langhe) और जिला अधिकारी वीके त्रिपाठी (DM VK Tripathi) ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना और बेहतर उपचार के निर्देश दिए.


मैनपुरी सड़क दुर्घटना में 2 किसानों की मौत
जनपद में घने कोहरे के बीच 3 अलग अलग जगहों पर सड़क हादसे हुए. पहली घटना बिछवा थाना क्षेत्र के भोजपुर गांव की है. जहां गांव के किसान आलू की फसल खोद कर मंडी ले जा रहे थे. इस दौरान ट्रैक्टर ट्राली रेलिंग से पुलिया में टकरा गया. हादसे में ट्रॉली पलटने से 2 किसानो की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरी घटना बेवर थाना छेत्र में रॉन्ग साइड से आ रही एक रोडवेज बस की कार से जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं, तीसरी घटना घिरोर से कुरावली क्षेत्र में हुई. जहां स्कूली बच्चों से भरी मारुति वैन डीसीएम से टकरा गई. इस हादसे में मारुती वैन चालक एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए.

पढ़ेंः पुल की रेलिंग तोड़कर खाईं में गिरी बोलेरो, 2 की मौत, एक घायल

Last Updated :Dec 19, 2022, 4:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.