जबरन शव ले जाने पर गुस्साए लोगों ने फूंकी थी पुलिस की गाड़ी, परिजनों ने बताई वारदात की कहानी

author img

By

Published : Sep 27, 2022, 4:57 PM IST

etv bharat

औरैया में टीचर की पिटाई से दलित छात्र की मौत (student died due to teacher beating in Auraiya) हो गई थी. ऐसे में ईटीवी भारक की टीम ने पीड़ित परिजनों और मौके पर मौजूद एडीजी से मामले की लेकर बातचीत की.

औरैयाः अछल्दा थाना क्षेत्र(Achhalda Police Station) में सोमवार को हुई दलित छात्र की मौत(Dalit student death) के बाद आगजनी व उपद्रव के मामले में रात से ही कानपुर मंडलायुक्त व आईजी रेंज घटनास्थल पर मौजूद हैं. पुलिस ने दलित छात्र के शव का अंतिम संस्कार करवाकर मामले को शांत करवा दिया है. फिलहाल गांव छावनी में तब्दील हो चुका है. ईटीवी भारत ने दलित छात्र के घर जाकर परिजनों व मौके पर पहुंचे एडीजी जोन कानपुर(ADG Zone Kanpur) से खास बातचीत कर मामले की जानकारी ली.

मृतक छात्र के परिजन

अछल्दा थाना क्षेत्र के वैशोली गांव(Vaisholi Village) के रहने वाले निखित दोहरे(15) की मौत के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है. सोमवार देर रात परिजनों व भीम आर्मी ने पुलिस पर पथराव कर पुलिस की गाड़ी को आग लगा दी थी. इसके बाद कानपुर मंडलायुक्त राजशेखर व आईजी रेंज कानपुर प्रशांत कुमार अभी तक मौके पर मौजूद हैं.

मृतक छात्र के परिजनों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि पहले तो पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया था. इसके बाद जब निखित का शव रखने के लिए आये फ्रीजर को पुलिस ने हटाकर फेंक दिया और जबरन शव का दाह संस्कार के लिए ले जाने लगे. इसके बाद पुलिस प्रशासन और परिजनों के बीच हाथापाई हुई और पुलिसकर्मियों ने उनके ऊपर लाठी भांजना शुरू कर दिया, जिसके लोगों ने पुलिस की गाड़ी फूंक दी हंगामा शुरू कर दिया.

पढ़ेंः औरैया में टीचर की पिटाई से दलित छात्र की मौत, कानपुर IG और मंडलायुक्त परिजनों से मिले

एडीजी जोन कानपुर भानु भास्कर(ADG Zone Kanpur Bhanu Bhaskar) ने बताया कि उपद्रव की जानकारी मिलते ही मंडलायुक्त व आईजी जोन कानपुर लगातार यहां बने हुए थे और अभी माहौल शांत है. क्षेत्र में कानून व्यवस्था कायम है. आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगी हुई हैं. जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी.

वहीं, मंगलवार की सुबह दलित छात्र की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई, जिसमें किडनी में बीमारी होने के कारण उसकी मौत होने का जिक्र सामने आया है. फिलहाल कोई भी अधिकारी इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर वर्तमान सरकार पर निशाना साधा और दलित छात्र को मुआवजा दिलाए जाने की मांग की.

पढ़ेंः टीचर की पिटाई से दलित छात्र की मौत, टेस्ट में एक शब्द की हो गई थी गलती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.