अमरोहा: जिले के गांगा तिगरी धाम पर लगने वाले ऐतिहासिक गंगा स्नान मेले की तैयारियां तेज कर दी गई हैं. लोगों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. एंजॉय करते हुए एक व्यक्ति ने अपना डांस वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर (youth classical dance in Amroha Tigri Dham) वायरल कर दिया.
गंगा मेले की तैयारियों में शासन-प्रशासन जुटा हुआ है. वहीं, श्रद्धालुओं ने भी तिगरी मेले में जाकर अपने रहने की जगह चुनना शुरू कर दी है. वहां से एक व्यक्ति के नृत्य का वीडियो खूब वायरल (Viral video youth classical dance in Amroha) हो रहा है. बतादें, 8 नवंबर को तिगरी मेले का श्रीगणेश होगा. कार्तिक पूर्णिमा पर तिगरी धाम में लगने वाले मेले में करीब 20 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है. इससे पहले यह मेला जिला पंचायत कराती थी, लेकिन इस बार तिगरी मेले की तैयारियों की जिम्मेदारी बांट दी गई हैं.
मेले स्थल पर सभी तैैयारियों को पूरा कराने की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी विभाग के पास है. अब श्रद्धालुओं का मेले में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो जाएगा. वहीं, इस बार तिगरी मेले का आगाज 8 और 9 नवंबर की शाम तीन बजे से होगा. मेले के शुभारंभ में कुछ ही दिन शेष हैं. अभी तक श्रद्धालुओं के लिए कोई इंतजाम नहीं हैं. जबकि डीएम बीके त्रिपाठी ने दिवाली तक तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिए थे. इस बार तिगरी धाम मेले का श्रीगणेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों हो सकता था.
पढ़ें- धर्म परिवर्तन की कोशिश का मामला: दिल्ली के पादरी समेत 9 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
8 और 9 नवंबर को गंगा तिगरी धाम (Amroha Tigri Dham) में गंगा स्नान का मेला लगेगा. वहीं, यह मेला हर वर्ष बड़े ही हर्षोल्लास के साथ लगता है. जिसमें करीब 25 से 30 लाख श्रद्धालु गंगा स्नान करने के लिए आते हैं, जिस में श्रद्धालु बड़े ही मनोरंजन के साथ इस मेले का आनंद लेते हैं. मेले की तैयारियों का दौर शुरू हो गया है. लोगों ने अपने डेरे डालने शुरू कर दिए हैं. गंगा तिगरी धाम पर एक युवक ने इंजॉय करते हुए अमिताभ बच्चन और रेखा के गाने पर नृत्य करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है. जिसमें लोग मेले का इंजॉय करते नजर आ रहे हैं.
पढ़ें- फैमिली कोर्ट परिसर में महिला वकीलों में मारपीट, Video Viral