तिगरी गंगा धाम में 14 नवंबर को लगेगा ऐतिहासिक मेला, जोरों पर चल रही तैयारियां

author img

By

Published : Nov 7, 2021, 9:56 PM IST

तिगरी मेले की तैयारियां

अमरोहा जिले के तिगरी गंगा धाम में इस साल 14 नवंबर को ऐतिहासिक तिगरी मेला लगेगा. मेले की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. साल 2020 में कोरोना महामारी के चलते मेले स्थगित कर दिया गया था. इस बार मेले में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के उमड़ने की संभावना है. 14 नवंबर से लेकर 19 नवंबर तक कार्तिक पूर्णिमा को मुख्य स्नान होगा.

अमरोहा: जिले के तिगरी गंगा धाम में इस साल ऐतिहासिक तिगरी मेला लगना प्रस्तावित है. मेला 14 नवंबर को लगेगा, जिसकी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. वहीं दिवाली का त्योहार बीत जाने के बाद इस मेले ने और रफ्तार पकड़ ली है, तो पुलिस व प्रशासन ने अपने तंबू के डेरे डालने भी शुरू कर दिए हैं.

गौरतलब है कि गंगा स्नान के मौके पर हर साल लगने वाला ऐतिहासिक तिगरी मेला कोरोना महामारी के चलते पिछले साल नहीं लगा था. वहीं इस मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु स्नान करने के लिए यहां आते हैं.



मेले का शुभारंभ-

ऐतिहासिक तिगरी मेले का शुभारंभ 14 नवंबर को होगा. इसके बाद 19 नवंबर के दिन कार्तिक पूर्णिमा को मुख्य स्नान होगा. इस बार मेले में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के उमड़ने की संभावना जताई जा रही है, क्योंकि साल 2020 में कोरोना महामारी के चलते मेले स्थगित कर दिये गये थे. वहीं इस बार भी शासन ने देर से मेला लगाने की अनुमति दी है.

तिगरी मेले की जानकारी देते हुए संवाददाता

यह भी पढ़ें- ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मेले में सड़कों का निर्माण जोरो पर-तिगरी मेले की तैयारियां दीपावली से पहले कछुआ चाल से चल रही थीं. मगर दीपावली त्योहार बीतने के साथ ही जिलाधिकारी के आदेश के चलते मेले की गति ने तेजी पकड़ ली है. जिसमें मेले के मुख्य मार्ग निर्माण के साथ, शौचालय, स्नान घाट, प्रकाश व्यवस्था, चिकित्सा सेवाएं व पेयजल व्यवस्था की तैयारियां करने का सिलसिला शुरू हो गया है.
तिगरी मेले की तैयारियां
तिगरी मेले की तैयारियां
गौरतलब है कि गंगा का जलस्तर बढ़ने पर गंगा का कटान भी जोरों पर चल रहा है. इस बार श्रद्धालुओं को अच्छी व्यवस्था देने का प्रशासन ने वादा किया है. इसके चलते कटाव को लेकर प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं. बालू व रेत के कट्टे भरवाकर गंगा किनारे लगवा दिए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी उठानी न पड़े.
तिगरी गंगा घाट
तिगरी गंगा घाट


गंगा कटान से बदला मेले का नक्शा-

हर साल लगने वाला ऐतिहासिक तिगरी मेला का इस बार गंगा कटान की वजह से नक्शा बदल गया है. जिसमें इस बार मेला कांकाठेर की ओर बढ़ गया है. कटान की वजह से तस्वीर और नक्शा बदल गया है. ऐसा ही नजारा वर्ष 2018 में देखा गया था. वहीं गंगा के कटान से जिला प्रशासन के अधिकारी भी चिंतित नजर आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.