पितृ अमावस्या पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, पितरों के लिए किया तर्पण

author img

By

Published : Sep 25, 2022, 4:10 PM IST

etv bharat

अमरोहा में पितृ अमावस्या(Pitru Amavasya) पर लाखों ने आस्था की डुबकी लगाई. साथ ही पितरों की आत्मा की शांति के लिए गंगा घाट पर तर्पण कराया और पिंड दान किया.

अमरोहाः जिले के तिगरी गंगा धाम(Tigri Ganga Dham) में पितृ अमावस्या(Pitru Amavasya) पर लाखों ने आस्था की डुबकी लगाई. साथ ही पितरों की आत्मा की शांति के लिए गंगा घाट पर तर्पण कराया और पिंड दान किया. वहीं, लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

हाईवे पर लगा कई किलोमीटर लंबा जाम
श्रद्धालुओं की भीड़(crowd of devotees) होने के साथ-साथ हाईवे पर बृजघाट फ्लाईओवर(Brijghat Flyover) से लेकर काकठेर ढाल तक जाम की स्थिति बनी रही. पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक के पुख्ता इंतजाम किए थे, लेकिन श्रद्धालुओं की संख्या की अधिक होने के लिए चलते तिगरी एवं ब्रजघाट हाईवे पर जाम भी लग गया, जिसमें पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद धीरे-धीरे जाम को खुलवाया.

तिगरी गंगा धाम

पढ़ेंः कोख में मारी गईं 13 हजार बेटियों को मिला मोक्ष का अधिकार, काशी में आगमन ने किया विशेष अनुष्ठान

गंगा का जलस्तर अधिक होने से श्रद्धालुओं को हुई परेशानी
बारिश की वजह से गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ाता जा रहा है. ब्रजघाट एवं तिगरी में गंगा का बहाव तेज होने पर श्रद्धालुओं को गंगा घाट किनारे नहाने में भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा. वहीं, पुरोहितों को भी पूजा-अर्चना करने में दिक्कत हुई.

पढ़ेंः बाबा विश्वनाथ धाम का गेट नंबर 4 दर्शनार्थियों के लिए बंद, ये है कारण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.