पश्चिम बंगाल में तैनात CRPF कॉन्सटेबल ने अधिकारियों पर लगाया मारपीट का आरोप, वीडियो वायरल

author img

By

Published : Aug 11, 2021, 5:12 PM IST

CRPF कॉन्सटेबल की पिटाई

यूपी के अमरोहा जिले के रहने वाले और पश्चिम बंगाल में तैनात सीआरपीएफ कॉन्सटेबल ने अधिकारियों पर ड्यूटी के दौरान पीटने का आरोप लगाया है. उन्होंने घटना के बाद वीडियो बनाकर अपनी पत्नी को भेजा और पत्नी ने उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पीड़ित की पत्नी का कहना है कि उन्हें न्याय चाहिए और उनके पति का तबादला किया जाए.

अमरोहा: जिले में सीआरपीएफ कॉन्सटेबल पवन वीर ने अधिकारियों पर ड्यूटी के दौरान पीटने का आरोप लगाया है. इस दौरान कॉन्सटेबल को भूखे-प्यासे कमरे में बंद रखने का भी आरोप है. इस घटना के बाद कॉन्सटेबल पवन वीर ने अपना एक वीडियो बनाकर पत्नी के नंबर पर भेजा था, जिसे उसकी पत्नी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद कॉन्सटेबल की पत्नी ने डीएम अमरोहा को प्रार्थना पत्र देकर अपने पति की जान की गुहार लगाई है. 169 बटालियन सीआरपीएफ जवान निगोरिया जिला झार ग्राम पश्चिम बंगाल में 18 साल से तैनात है और अमरोहा जनपद के थाना बछरायूं क्षेत्र के ग्राम दोरारा के रहने वाले हैं.

CRPF कॉन्सटेबल की पिटाई

सीआरपीएफ कॉन्सटेबल पवन वीर की पत्नी रचना ने बताया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने पर उनके साथ मारपीट की गई है. इस मामले में उनके पति को न्याय दिलाने के लिए वह सीआरपीएफ के मुख्यालय तक भी जा चुकी हैं. उन्होंने अमरोहा के अधिकारियों से भी न्याय की गुहार लगाई है. रचना देवी का कहना है कि इस मामले में उन्हें न्याय चाहिए और उनके पति का किसी अन्य जगह पर तबादला किया जाए, क्योंकि उनके पति की जान वहां पर सुरक्षित नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.