विकास तभी संभव है, जब जनता अच्छे प्रतिनिधि चुनकर भेजेगी : योगी आदित्यनाथ

author img

By

Published : Sep 22, 2021, 7:34 PM IST

सीएम योगी का अमरोहा दौरा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अमरोहा जिले में 433 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण किया. इस मौके पर उन्होंने बिपक्षी दलों पर निशाना साधा.

अमरोहा : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को अमरोहा पहुंचे. अमरोहा पहुंचकर सीएम योगी ने जिले में 433 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. कार्यक्रम में संबोधन के दौरान सीएम योगी ने कहा कि यूपी सरकार में गुंडों की खैर नहीं है. वर्तमान में प्रदेश के गुंडे मारे जा रहे हैं या फिर जेल जा रहे हैं. यूपी सरकार में किसी भी हाल में गुंडे बक्से नहीं जा रहे हैं.

बता दें, कि सीएम ने अमरोहा जनपद में जोया की रोड के किनारे पुलिस लाइन में प्रस्तावित 433 करोड़ रुपये की 31 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि किसानों के चेहरे की खुशी हमारे प्रदेश की खुशी है. पिछली सरकारों में चीनी मिल या तो बेंच दी जातीं थी या फिर कबाड़ के भाव तुलवा दी जाती थी. प्रदेश में बीजेपी सरकार बनते ही किसानों से वादा किया था, कि जब तक किसानों का गन्ना खेत में है तब तक चीनी मिल चलेंगे. बीजेपी ने अपना वादा पूरा किया, जब तक किसानों का गन्ना खेत में था तब तक चीनी मिलें चलीं.

सीएम योगी का अमरोहा दौरा

सीएम योगी ने कहा कि भाजपा सरकार ने आतंकवाद के विरुद्ध धारा 370 हटाने का काम किया है. प्रदेश में जब से भाजपा सरकार बनी है तब से कोई दंगा नहीं हुआ है. हर व्यक्ति अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहा है. भाजपा को कहती है, उसे करके दिखाती है. अपराध की स्थिति सुधारने के लिए कानून का राज जरूरी है. बीजेपी लोगों के हितों के लिए कार्य कर रही है.

संबोधन के समय सीएम योगी ने कहा, कि विकास तभी संभव है जब जनता अच्छे प्रतिनिधि चुनकर भेजेगी. उन्होंने कहा कि सपा की सरकार खुद की चिंता करती थी. सपा को विकास से कोई मतलब नहीं था. बीजेपी की सरकार ने 2017 में सपा की परंपरा समाप्त कर दी. यूपी सरकार में अब बहन बेटियां सुरक्षित महसूस कर रही हैं.

इसे पढे़ं- 15 साल की किशोरी आंख से उगल रही पत्थर, डॉक्टरों ने बताया पागल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.