सामान के बहाने साथ ले जाकर ई-रिक्शा चालक को सुंघाया नशीला पदार्थ, फिर लूट लिया

author img

By

Published : Sep 12, 2022, 2:27 PM IST

Etv Bharat

अमरोहा में ई-रिक्शा चालक को नशीला पदार्थ सुंघाकार बाइक सवार बदमाशों ने चालक से ई-रिक्शा लूट ली. ग्रामीणों के अनुसार ई-रिकशा चालकों से इस तरह की लूट आम बात हो गई है.

अमरोहाः जिले के थाना गजरौला क्षेत्र के सदल्लेपुर गांव में रविवार को ई-रिक्शा चालक से लूट की घटना सामने आई है. अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने चालक को नशीला पदार्थ सुंघाकर लूट की और चालक को गढ़ गंगा धाम के जंगल की झाड़ियों में फेंककर फरार हो गए.

स्थानीय लोगों के अनुसार, थाना गजरौला कोतवाली क्षेत्र के सदल्लेपुर निवासी राजेंद्र ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है. रविवार को कस्बे में ई-रिक्शा चला रहा था. इस दौरान उसके पास बाइक सवार बदमाश आए और उससे क्षेत्र के मोहम्मदाबाद गांव से कुछ सामान लाने के लिए कहा. इसके बाद चालक उनके साथ जाने लगा. जैसे ही चालक ख्यालीपुर के डाल पर पहुंचा तो बाइक सवार बदमाशों ने उसे नशीला पदार्थ सुंघा दिया और गढ़ गंगा धाम के जंगल में उसे फेंक दिया.

बदमाश चालक के पास से 15 सौ रुपये, मोबाइल और ई-रिक्शा लूटकर ले गए और जब ई-रिक्शा चालक देर शाम तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने इसकी शिकायत कोतवाली में की और उसकी तलाश में जुट गए. सोमवार सुबह चालक बलवापुर के रास्ते पर बेहोशी की हालत में पड़ा मिला.

स्थानीय निवासी राजाराम ने बताया कि गांव में ऐसे कई मामले हो चुके हैं. इसमें सामान ले जाने के बहाने ई-रिक्शा चालक को बहाने से ले जाते हैं और रास्ते में नशीला पदार्थ सुघांकर पैसे और ई-रिक्शा छीन कर ले जाते हैं. इस पूरे मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि शिकायत के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.

ये भी पढ़ेंः हथियारों के साथ युवक की तस्वीरें वायरल, कार्रवाई के आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.