पिता के घर छोड़ने से नाराज बेटी ने लगाई कुएं में छलांग, मौत

author img

By

Published : Dec 7, 2022, 2:19 PM IST

पिता के घर छोड़ने से नाराज बेटी ने लगाई कुएं में छलांग

अमेठी में लड़कियों की कुएं में गिरने से मौत हो गई. आरोप है कि पिता के घर छोड़ने से नाराज बेटी ने ऐसा कदम उठाया. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

अमेठी: जनपद से एक मामला सामने आया है. यहां पिता से कहासुनी के बाद बुधवार को दो पुत्रियों का शव संदिग्ध परिस्तितियों में गांव के समीप कुएं मिले, जिसके चलते पूरे गांव में हड़कंप मच गया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच में जुट गई.

जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र मोहनगंज के ग्राम फूला में रामप्यारे का परिवार रहता है. घर में पति पत्नी के अलावा दो पुत्र और छः पुत्रियां है. राम प्यारे के बेटे मंशाराम का मानसिक संतुलन खराब बताया जा रहा है, जो कि बीते 26 नवंबर से लापता है. कहा जा रहा है कि किसी बात को लेकर पिता पुत्र में विवाद हो गया था. इसी दौरान पिता की फटकार से मंशा राम घर से गायब हो गया है. जबकि दूसरा बेटा संदीप नौकरी के सिलसिले में दिल्ली में रहता है. इसी कड़ी में मंगलवार को संदीप दूरभाष पर अपनी बहन शिवकुमारी से भाई मंशाराम के लापता होने की बात कर रहा था. वार्तालाप के दौरान शिवकुमारी ने अपने भाई को फोन पर बताया कि मंशाराम पिता की डांट के कारण कहीं चला गया है. इनको समझाओ. यह बात पिता शिवदर्शन ने सुनी और अपनी बेटी को फटकार लगाया कि तुम पिता और पुत्र के बीच लड़ाई कराना चाहती हो. जिसके बाद पिता ने बैग पैक किया और घर से निकल गया.

इसी बात से नाराज बेटी शिवकुमारी भी गुस्से में घर से बाहर जंगल में स्थित कुएं की ओर भागी. किसी अनहोनी को रोकने के लिए उसकी छोटी बहनें भी उसके पीछे भागी, जिसके बाद शिवकुमारी कुएं में कूद गई, जिसे बचाने के प्रयास में चन्द्रकांती भी कुएं में कूद गई. गांव वालों के प्रयास से शिवकुमारी और चन्द्रकांती को कुएं से निकालकर सीएचसी तिलोई भेजा गया, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस अधीक्षक इला मारन ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और सीएचसी तिलोई जाकर मृतका के परिजनों से मुलाकात की. साथ ही मामले की जांच में जुट गई.

यह भी पढ़ें- वाराणसी में कबाड़ व्यापारी का शव फंदे लटका मिला, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.