ढाई करोड़ की अवैध स्मैक के साथ दो गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 5, 2021, 3:27 AM IST

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

यूपी के अमेठी में पुलिस ने पंचायत चुनाव के पहले नशीले पदार्थ का जखीरा बरामद किया है. पुलिस ने 'नशा मुक्त अमेठी अभियान' के तहत 2 किलो 650 ग्राम स्मैक, 4 किलो 150 ग्राम डोडा के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

अमेठी: पंचायत चुनाव से पहले जिले की जगदीशपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. 'नशा मुक्त अमेठी अभियान' के तहत पुलिस ने 2 किलो 650 ग्राम स्मैक, 4 किलो 150 ग्राम डोडा के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में जब्त किए गए स्मैक व डोडा की कुल कीमत लगभग 2 करोड़ 50 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है. बीती रात करीब 11 बजे इन अभियुक्तों को जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मंगौली गांव से गिरफ्तार से किया गया है.

जानकारी देते एसपी दिनेश सिंह.

बाराबंकी से लाकर अमेठी में बेचते थे
बुधवार देर रात को जगदीशपुर प्रभारी निरीक्षक अरुण द्विवेदी हमराह क्षेत्र में गश्त पर थे. तभी मुखबिर से सूचना मिली कि जोखन सिंह पुत्र स्व. राजेन्द्र सिंह और गौतम सिंह पुत्र स्व. राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम मंगौली इन नशीले पदार्थों के साथ अपने गांव में मौजूद हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने इन दोनों अभियुक्तों को धर दबोचा. क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना मनोज कुमार यादव द्वारा तलाशी लेने पर अभियुक्त जोखन सिंह के कब्जे से 2 किलो 650 ग्राम स्मैक बरामद हुआ है. इसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत 02 करोड़ 50 लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है. बिक्री में प्रयुक्त 450 ग्राम काली-पीली पन्नी और अभियुक्त गौतम सिंह के कब्जे से 4 किलो 150 ग्राम डोडा बरामद हुआ. पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि यह माल वे बाराबंकी से लाकर यहां बेचते थे.

गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार का इनाम
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि पंचायत चुनाव से पहले इतनी बड़ी सफलता हासिल हुई है. इसके लिए इन अभियुक्तों को पकड़ने वाली टीम को 25 हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की गई है.

इसे भी पढे़ं- योगी सरकार के बजट को सराहा, कांग्रेस पर साधा निशाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.