पंचायत चुनाव को लेकर आरक्षण सूची जारी, महिलाओं का रहेगा बोलबाला

author img

By

Published : Mar 3, 2021, 8:01 AM IST

अमेठी में पंचायत चुनाव

उत्तर प्रदेश में ग्राम पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण सूची जारी कर दी गई है. कई जिलों के साथ ही अमेठी की 682 ग्राम पंचायतों की पूरी सूची आ गई है. लिस्ट में 8 मार्च तक आपत्तियां दर्ज करवाई जा सकती है. इसके बाद प्राप्त शिकायतों का निपटारा 12 मार्च तक किया जाएगा और 15 मार्च को फाइनल सूची जारी कर दी जाएगी.

अमेठी: यूपी में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर अमेठी वासियों में आरक्षण का कयास खत्म हो गया है. मंगलवार को पंचायत आरक्षण (डीडीसी, बीडीसी और ग्राम प्रधान) की अंतिम सूची जारी हो गई. ब्लॉक और डीपीआरओ कार्यालय की ओर से तैयार सूची को 15 जिला स्तरीय अफसरों की निगरानी में सोमवार को त्रुटि रहित करने का काम किया गया. इस सूची के बाद अंतिम सूची 14 और 15 मार्च के बीच जारी की जाएगी.

जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला मजिस्ट्रेट अरुण कुमार ने मंगलवार को जिले में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को लेकर आरक्षण सूची का अनंतिम प्रकाशन किया है. उन्होंने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा ग्राम पंचायत सदस्य की आरक्षण सूची का प्रकाशन किया गया है. जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला मजिस्ट्रेट अरुण कुमार ने मंगलवार को जिले में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को लेकर आरक्षण सूची का अनंतिम प्रकाशन किया है.

जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए महिला सीट है आरक्षित

जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए सामान्य महिला सीट आरक्षित की गई है. ब्लाक प्रमुख के 13 पदों के लिए सामान्य वर्ग के 5, अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के 1, अन्य पिछड़ा वर्ग के 2, अनुसूचित जाति महिला के 1, अनुसूचित जाति के 2 और महिला के 3 पद आरक्षित किए गए हैं.

जिला पंचायत सदस्य

जिला पंचायत सदस्य (डीडीसी) के 36 पदों के लिए सामान्य वर्ग के 12, अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के 3, अन्य पिछड़ा वर्ग के 6, अनुसूचित जाति महिला के 3, अनुसूचित जाति के 6 तथा महिला के 6 पद आरक्षित किए गए हैं.

ग्राम प्रधान

ग्राम प्रधान के 682 पदों के लिए सामान्य वर्ग के 233, अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के 64, अन्य पिछड़ा वर्ग के 117, अनुसूचित जाति महिला के 56, अनुसूचित जाति के 100 तथा महिला के 112 पद आरक्षित किए गए हैं.

क्षेत्र पंचायत सदस्य

क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) के 877 पदों के लिए सामान्य वर्ग के 288, अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के 83, अन्य पिछड़ा वर्ग के 147, अनुसूचित जाति महिला के 78, अनुसूचित जाति के 144 तथा महिला के 137 पद आरक्षित किए गए हैं.

ग्राम पंचायत सदस्य

ग्राम पंचायत सदस्य के 8620 पदों के लिए सामान्य वर्ग के 3235, अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के 854, अन्य पिछड़ा वर्ग के 1051, अनुसूचित जाति महिला के 961, अनुसूचित जाति के 1245 तथा महिला के 1274 पद आरक्षित किए गए हैं, जिनका आज अनन्तिम प्रकाशन जारी किया गया है.

9 मार्च को किया जाएगा आपत्ति का कलेक्शन

डीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि अनन्तिम प्रकाशन के उपरांत 4 से 8 मार्च तक ब्लॉक मुख्यालय, जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत कार्यालय में आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी. 9 मार्च को आपत्तियों का कलेक्शन किया जाएगा. 10, 11 और 12 मार्च को प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण तथा 13 और 14 मार्च को आरक्षण सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.