स्मृति ईरानी ने अमेठी में कराई जमीन की रजिस्ट्री, जल्द शुरू होगा घर का निर्माण

author img

By

Published : Feb 22, 2021, 6:09 PM IST

अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

एकदिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को यहां जमीन की रजिस्ट्री कराई. उन्होंने बताया कि जल्द ही इस जमीन पर उनके घर का निर्माण शुरू होगा. इसके साथ ही उन्होंने योगी सरकार के बजट पर कहा कि इस बजट के माध्यम से सरकार ने अमेठी की जनता से किए वादे पूरे किए हैं.

अमेठी : लोकसभा चुनाव के दौरान अमेठीवासियों से किए वादे को पूरा करने के लिए केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचीं. उन्होंने जिला मुख्यालय गौरीगंज से करीब 3 किलोमीटर दूर मेदू मवई गांव की फूलमती देवी से .134 हेक्टेयर जमीन का बैनामा कराया. इस जमीन पर स्मृति ईरानी का बंगला बनेगा. दरअसल 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान स्मृति ने कहा था कि अगर वह चुनाव जीतीं तो अमेठी में वह अपना घर बनाएंगी. जिससे यहां की जनता को उनसे मिलने के लिए दिल्ली तक नहीं जाना पड़ेगा और वह अपने सांसद से अपने संसदीय क्षेत्र में ही मुलाकात कर लेंगे. आज उसी सपने को मूर्त रूप देने के लिए स्मृति ईरानी अमेठी पहुंचीं जहां उन्होंने कलक्ट्रेट स्थित उप निबंधक कार्यालय में जमीन का बैनामा कराया.

अमेठी पहुंचीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी.

स्मृति ईरानी ने अधिवक्ताओं के साथ ली चाय की चुस्की
कलेक्ट्रेट पहुंचने के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी तहसील ने यहां अधिवक्ताओं के साथ मुलाकात की. इस दौरान अधिवक्ताओं ने उनसे अमेठी में दीवानी न्यायालय संचालित कराने की मांग की. इस दौरान स्मृति ने वहां मौजूद एक अधिवक्ता को कोविड-19 का पालन करने और मास्क लगाने की नसीहत भी दी. साथ ही उन्होंने अधिवक्ताओं के साथ चाय की चुस्कियां भी ली.

'अमेठी की जनता से किए वादे हो रहे पूरे'

जमीन का बैनामा कराने के बाद स्मृति ने कहा कि अमेठी में 30 साल बाद मुझे मेडिकल कॉलेज बनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. अमेठी में बाईपास बन रहा है और अमेठी में सैनिक स्कूल भी हो गया है. केंद्र और प्रदेश सरकार के समन्वय से अमेठी को ये सौगात मिली है. वहीं गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि, अमेठी का सांसद आज तक अमेठी में कभी अपना घर बना कर नहीं रहा. आज तक मैं भी अमेठी में किराए के मकान में रह रही थी, लेकिन मेरा सौभाग्य है कि अब अमेठी में मेरे घर के निर्माण की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. जल्द ही अमेठी में मेरे घर का निर्माण कार्य भी शुरू होगा.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गांव के सभी नागरिकों की अभिलाषा थी कि भूमि पूजन के दिन घर के उस प्रांगण में स्वयं पधारें और आशीर्वाद दें. आज मैंने बीजेपी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से कहा है कि भूमि पूजन के दिन गांव के सभी नागरिकों को आमंत्रित करें, जिससे कि शिलान्यास के लिए गांव के सभी लोग उपस्थित रहेंगे. अमेठी का जितना प्रेम और जितना आशीर्वाद मुझे मिला उसके पीछे लोगों की मंशा यह थी कि कम से कम उनका सांसद उनके बीच उपलब्ध रहे.

साथ ही उन्होंन कहा कि, कोरोना काल मे मैंने न्याय पंचायत वार ई चौपाल लगाई ताकि लोगों को जिला मुख्यालय तक ना आना पड़े. उन्होंने कहा कि वे 'दीदी आपके द्वार कार्यक्रम' के माध्यम से जिला प्रशासन के प्रतिनिधियों के साथ हर बार गांव जाती हैं. जनता के मन में प्रश्न था कि क्या कभी अमेठी का ऐसा सांसद होगा जो लोगों के पास पहुंचेगा. जनता के मन में एक सवाल था कि क्या कभी कोई ऐसा सांसद होगा जो अपने संसदीय कार्यकाल में गांव खेड़े तक पहुंचेगा. मैं खुशनसीब हूं कि उस अभिलाषा को भी मैं पूर्ण कर रही हूं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.