अमेठी पुलिस ने मसाला कारोबारी के बेटे के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज

author img

By

Published : Nov 10, 2022, 8:14 AM IST

Updated : Nov 10, 2022, 8:41 AM IST

Etv Bharat

अमेठी के जिला पंचायत अध्यक्ष और मसाला कारोबारी के बेटे के ऊपर एक पत्रकार को जान से मारने की धमकी देने के मामले अमेठी पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है.

अमेठी: जिला पंचायत अध्यक्ष और मसाला कारोबारी के बेटे के खिलाफ अमेठी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. विशाल अग्रहरि के ऊपर एक पत्रकार को जान से मारने की धमकी देने का आरोप है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. राजेश मसाला केंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी के करीबी माने जाते हैं.

मुकदमा पंजीकृत होते ही राजनीतिक गलियारों में हल चल तेज हो गई है. पुलिस के अनुसार अमेठी जिला पंचायत अध्यक्ष और बीजेपी नेता राजेश अग्रहरि के पुत्र विशाल अग्रहरि के ऊपर आरोप है कि उन्होंने एक पत्रकार को जान से मारने की धमकी दी है. पत्रकार की तहरीर पर अमेठी पुलिस ने विशाल अग्रहरि के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.

पत्रकार ने आरोप लगाया है कि बीते 6 नवंबर को रजाई वितरण समारोह की खबर कवरेज के दौरान बीजेपी नेता के बेटे विशाल अग्रहरि ने खबर ना चलाने की धमकी दी थी. पत्रकार ने उसी दिन मामले की शिकायत अमेठी पुलिस सहित उच्चाधिकारियों से की थी. पुलिस ने शिकायत के दो दिन बाद विशाल अग्रहरि के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और मामले की जांच में जुट गई.

पढ़ें- नशे में धुत लखीमपुर खीरी के CMO ने की पत्रकार से अभद्रता, फोन छीना और कैमरे पर मारा झपट्टा

पत्रकार ने बताया कि 6 नवंबर को अमेठी के राम लीला मैदान में राजेश अग्रहरि ने कंबल वितरण समारोह आयोजित किया था. वहीं, पत्रकार कार्यक्रम की खबर के संकलन के लिए गया था. खबर बना ही रहा था कि पीछे से विशाल अग्रहरि पुत्र राजेश अग्रहरि आकर बोले की कैमरा बंद करो. तभी पत्रकार ने अपना कैमरा बंद कर लिया. उसके बाद विशाल अग्रहरि ने कहा कि अगर खबर चली तो ठीक नहीं होगा. लेकिन पत्रकार ने इसका विरोध किया और कहा कि वह इस खबर को चलाएगा. तभी विशाल अग्रहरि ने पत्रकार को धमकी देते हुए कहा कि ध्यान रहे भीड़ की कोई सकल नहीं होती है. जान से मारव दूंगा.

पत्रकार ने विशाल पर आरोप लगाया है कि इनके द्वारा मेरे साथ कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है. विशाल अग्रहरि मसाला कारोबारी के बेटे है और वर्तमान समय में बीजेपी से अमेठी के जिला पंचायत अध्यक्ष है. इनकी पत्नी चंद्रमा अग्रहरि नगर पंचायत अध्यक्ष है. इस पूरे मामले में एसएचओ अमेठी अरुण द्विवेदी ने बताया कि मामले में मुकदमा पंजीकृत हुआ है.

पढ़ें- संभल में मर्डर, कोर्ट की तारीख से लौट रहे बाइक सवार की गोली मारकर हत्या

Last Updated :Nov 10, 2022, 8:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.