स्मृति ईरानी के सामने बोली महिला, दीदी! भाजपा जिलाध्यक्ष की वजह से पुलिस फरियाद नहीं सुन रही...

author img

By

Published : Dec 24, 2021, 9:31 PM IST

स्मृति ईरानी के सामने बोली महिला, दीदी! भाजपा जिलाध्यक्ष की वजह से पुलिस फरियाद नहीं सुन रही

अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से एक महिला ने गुहार लगाई. उसने कहा कि मेरी जमीन फंसी हुई है. भाजपा जिलाध्यक्ष के हस्तक्षेप के कारण पुलिस मेरी फरियाद सुन नहीं रही है.

अमेठीः अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से एक महिला ने गुहार लगाई. उसने कहा कि मेरी जमीन फंसी हुई है. भाजपा जिलाध्यक्ष के हस्तक्षेप के कारण पुलिस मेरी फरियाद सुन नहीं रही. थाने में अभद्र भाषा का इस्तेमाल हो रहा है. इस पर मंत्री स्मृति ईरानी ने तुरंत ही अफसरों के पेच कसे.

दरअसल, यह मामला जायस के छोटा कजियाना इलाके की रहने वाली मुन्नी देवी का है. उसने कहा कि दो साल से उसकी जमीन का मामला फंसा है. वह कभी नगर पालिका जाती है तो कभी डीएम के पास. कभी कोतवाली तो कभी मोहनगंज जाती है लेकिन कहीं से कुछ भी नहीं होता. पुलिस के सामने गाली-गलौज की जाती है और मारा-पीटा जाता है.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से एक महिला ने गुहार लगाई.

ये भी पढ़ेंः स्मृति ईरानी से पानी मांगने पहुंची महिलाओं को भाजपाइयों ने पीटा



महिला ने आरोप लगाया कि ये सब एक भाजपा जिलाध्यक्ष के फोन करने के बाद हो रहा है. वह विपक्षी लोगों का साथ दे रहे हैं. महिला ने कहा कि जमीन मेरी है, कागज मेरा है. मैं नगर पालिका में टैक्स भी जमा करती हूं लेकिन सुनवाई नहीं होती है.


उसने मंत्री को बताया कि तीन साल पहले मेरे पति को गोरखपुर ले जाकर मार डाला. कही से भी मेरी कोई मदद नहीं हुई. मेरा एक बेटा है और एक भाई. परिवार बहुत छोटा है मेरा. आप चलकर मेरा घर देख लें, इतनी ठंडी हो रही है हम और हमारा परिवार इतनी ठंडी मे भी जमीन पर लेटते हैं. दो सालों से दुकान बंद है. कहां से खाए, कहां से पिएं, कोई है पूछने वाला. महिला ने कहा कि इस मामले में नेतागीरी खत्म होनी चाहिए. इस पर केंद्रीय मंत्री ने महिला को आश्वासन देकर शांत कराया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.