केले से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर मीनाक्षी पुल के नीचे गिरा

author img

By

Published : Sep 17, 2021, 1:06 PM IST

ट्रक अनियंत्रित होकर गिरा मीनाक्षी पुल के नीचे

यूपी के अलीगढ़ में शुक्रवार को एक केले से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर मीनाक्षी पुल के नीचे गिर गया. हादसे में चालक और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए.

अलीगढ़: जिले में केला लेकर जा रहा ट्रक शुक्रवार को ओवरब्रिज की रेलिंग को तोड़ता हुआ 10 फीट नीचे गिर गया. इस हादसे में परिचालक और चालक गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को पुलिस ने मलखान सिंह हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. ट्रक पलटने के कारण रोड पर जाम लग गया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को हटाने का प्रयास कर रही है. घटना थाना सिविल लाइन इलाके के मीनाक्षी ओवरब्रिज की है.

ट्रक अनियंत्रित होकर गिरा मीनाक्षी पुल के नीचे
ट्रक अनियंत्रित होकर गिरा मीनाक्षी पुल के नीचे
केले से भरा ट्रक शुक्रवार सुबह मीनाक्षी पुल की रेलिंग तोड़ता हुआ नीचे गिर गया. ट्रक नीचे गिरते समय कोई गाड़ी या राहगीर चपेट में नहीं आया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. हांलाकि ट्रक का चालक और परिचालक इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि सामने से आ रहे ऑटो को बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग से टकराकर नीचे गिर गया. हांलाकि स्थानीय लोगों ने बमुश्किल चालक को ट्रक से निकाला और अस्पताल पहुंचाया.

जानकारी के मुताबिक ट्रक राजस्थान के धौलपुर से अलीगढ़ के रामघाट रोड पर जा रहा था. घटना के बाद दुबे के पड़ाव रोड पर जाम लग गया. वहीं पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को निकलवाने का प्रयास किया.

थाना सिविल लाइन प्रभारी वीपी गिरी ने बताया कि केले से भरा ट्रक मीनाक्षी पुल से रेलिंग तोड़ते हुए गिर गया. इसमें चालक और परिचालक घायल हैं. ट्रक धौलपुर से आ रहा था. घटना के बाद लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. मीनाक्षी पुल, दुबे का पड़ाव चौराहे पर स्थित है, जहां घटना होने से जाम लग गया. पुलिस क्रेन मंगवाकर ट्रक को हटाने का काम कर रही है.

इसे भी पढ़ें- ...जब गन्ना किसानों के आंदोलन से भाजपा नेता को भगाया गया, वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.