प्लेटफार्म टिकट न होने पर एएमयू छात्रों की पिटाई करने वाले दो रेलवे पुलिसकर्मी निलंबित

author img

By

Published : Jun 23, 2022, 5:15 PM IST

etv bharat

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों के पास प्लेटफार्म टिकट न होने पर रेलवे पुलिस ने उनकी बरहमी से पिटाई कर दी थी. आरपीएफ ने पिटाई करने वाले दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.

अलीगढ़: रेलवे पुलिस ने प्लटेफार्म टिकट न लेने पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों को बेरहमी से पीटने के साथ अपमानजनक भाषा का भी प्रयोग करने का आरोप लगा है. छात्र की पिटाई के बाद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने कार्रवाई की मांग को लेकर गुरुवार को बाबे सैय्यद गेट पर धरने पर बैठ गए. मामला बढ़ता देख आरपीएफ ने दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.

छात्र अब्दुल्ला
दरअसल, बुधवार देर रात एएमयू के तीन छात्र फरक्का एक्सप्रेस में अपने परिचित को छोड़ने के लिए गए थे. उनकी सीट रिजर्व थी, लेकिन सीट पर पहले से कुछ लोग बैठे थे. इस पर एएमयू छात्रों ने आपत्ति जताई. इस दौरान नोकझोंक होने लगी तो आरपीएफ के पुलिसकर्मी भी आ गए. हालांकि बातचीत करके सीट दिला दी गई. वहीं, ट्रेन के रवाना होने के बाद जब एएमयू छात्र जाने लगे तो रेलवे पुलिस ने उनसे प्लेटफॉर्म टिकट मांगा. छात्रों ने एएमयू स्टूडेंट का हवाला दिया. लेकिन रेलवे पुलिस कर्मी छात्रों को थाने ले गए.

आरोप है कि थाने में तीनों छात्रों के साथ मारपीट की गई. छात्र अब्दुल्ला को डंडों से बुरी तरह पीटा. इस जानकारी पर एएमयू के छात्र रेलवे स्टेशन पर इकट्ठा हो गए. मामला बढ़ता देख थाने से एएमयू छात्रों को छोड़ दिया गया. इसके बाद बाबे सैयद गेट पर स्टूडेंट एकत्र हो गए और हंगामा करने लगे.

पढ़ेंः Agneepath Scheme Protest: बीएचयू के छात्र पर अलीगढ़ में उपद्रव करने के खिलाफ मुकदमा दर्ज

छात्रों ने गुरुवार को बाबा सैयद गेट पर विरोध जताया और आरोपी रेलवे पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई को लेकर धरने पर बैठ गए. मौके पर एएमयू प्रॉक्टर डॉक्टर वसीम अली ने पहुंचकर छात्रों से बातचीत की. वहीं, रेलवे पुलिस और एएमयू प्रॉक्टर के बीच पूरे मामले को लेकर बातचीत हुई. इस दौरान सीसीटीवी कैमरे भी देखे गए. इसके बाद गुरुवार को रेलवे पुलिस कर्मी कुलदीप सिंह और प्रेमपाल को निलंबित कर दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.