अलीगढ़ में महिला से छेड़खानी Molesting woman in aligarh करने का मामला सामने आया है महिला के विरोध करने पर उसे युवक ने जूतों से माराअलीगढ़ जिले में गुरुवार को बाजार से सामान खरीदने गई महिला से युवक ने छेड़छाड़ Aligarh molesting woman case कर दी महिला के विरोध करने पर युवक ने उसे जूते से मारा इस घटना के बाद भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव किया और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की कोतवाली प्रभारी ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है यह मामला शहर के ऊपर कोट इलाके का है वहीं पीड़ित महिला के पति ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी बाजार से सामान खरीदने गई थी उसी दौरान एक युवक ने उससे छेड़खानी की और जब पत्नी ने उसका विरोध किया तो युवक ने उसके चेहरे पर जूता फेंक Youth hit woman with shoes in aligarh कर मारा जिससे उसको काफी चोट लगी है घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा नेता संजू बजाज ने बताया कि थाना ऊपरकोट कोतवाली की घटना है यहां ऊपरकोट बाजार लगता है यह बाजार अवैध रूप से लगता है जानकारी देते भाजपा नेता संजू बजाज और पीड़िता का पतिपढ़ें अलीगढ़ में छठवीं क्लास के छात्र के साथ मारपीट दिल्ली के लिए रेफर मुकदमा दर्जइसी बाजार में युवक की जूतेचप्पल की दुकान है दुकान पर आने वाली महिलाओं से युवक हमेशा छेड़खानी और अश्लील हरकतें करता था पीड़िता जब बाजार में आई तो युवक ने उसका फोटो खींच लिया था जिसका उसने विरोध किया था इस घटना के बाद मौके पर भीड़ जुट गई वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ महिला थाने पहुंची और युवक के खिलाफ तहरीर दी पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है पढ़ें अलीगढ़ में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई बस कई मजदूर घायल