नहीं कम हो रहा डेंगू का कहर, अलीगढ़ में 2 और आगरा में 1 की मौत

author img

By

Published : Sep 23, 2021, 12:38 AM IST

डेंगू का कह

उत्तर प्रदेश में डेंगू का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. आज प्रदेश के अलीगढ़ में दो और आगरा में एक लोगों की मौत डेंगू के कारण हो गई. आगरा में यह डेंगू से अब तक पहली मौत है.

अलीगढ़/आगरा: यूपी के अस्पतालों में बुखार के मरीजों से भरे हुए हैं. इनमें स्क्रबटाइफस, लेप्टोस्पाइरोसिस डेंगू-मलेरिया की पुष्टि हो रही है. घर-घर चल रहे सर्वे में गंभीर मरीजों को अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है. जिन घरों के आसपास या कूलर में डेंगू के मच्छर पनपते हुए नजर आ रहे हैं, उन्हें भी स्वास्थ्य विभाग नोटिस जारी कर रहा है. वहीं बुधवार को अलीगढ़ में डेंगू से एक महिला समेत दो लोगों की और आगरा में एक लोगों की मौत हो गई. बुधवार को आगरा के सरोजनी नायडू मेडिकल कालेज में भर्ती 16 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है.

अलीगढ़ में डेंगू से दो की मौत

अलीगढ़ के अकराबाद क्षेत्र के सेहौर इलाके में डेंगू- मलेरिया के बढ़ते प्रकोप के चलते बुधवार को एक महिला समेत दो लोगों की मौत होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. सूचना पर स्वास्थ्य विभाग ने गांव में कैंप लगाकर बुखार से ग्रस्त मरीजों की डेंगू व मलेरिया की जांच कराई. गांव में मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते डेंगू जांच की किट भी खत्म हो गई, जिसके बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया. जिसकी सूचना मिलने पर पहुंचे स्वास्थ विभाग के आला अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाया. गांव में एक दर्जन से ज्यादा लोग बुखार से पीड़ित होकर परेशान है. मरीजों के परिजनों के द्वारा आक्रोशित होकर प्रदर्शन शुरू करने के बाद डॉक्टरों के द्वारा ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया गया. डॉक्टरों का कहना है कि गम्भीर बुखार वाले मरीजों के इलाज के लिए उन्हें जिलाचिकित्सालय रेफर किया जा रहा है,बाकी लोगों का इलाज गांव में ही डॉक्टरों की टीम के द्वारा किया जा रहा है.

आगरा में डेंगू से पहली मौत, 16 नए मरीज
ताजनगरी में बुधवार को डेंगू से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के रिकार्ड में डेंगू से आगरा में पहली मौत है. इसके साथ ही बुधवार को सरोजनी नायडू मेडिकल कालेज में भर्ती 16 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि, बरहन के गांव बुर्ज अतिबल निवासी 70 साल की कैला देवी को तीन दिन से बुखार आ रहा था. परिजनों ने निजी अस्पताल में इलाज कराया. वहां पर ज्यादा तबियत बिगडने पर मंगलवार को जिला अस्पताल रेफर किया था. जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. अशोक अग्रवाल ने बताया कि, महिला की जांच में डेंगू की पुष्टि होने के बाद प्लाज्मा और प्लेटलेटस चढ़ाए गए. मगर, जान नहीं बची. मृतका कैला देवी के 17 वर्षीय नाती धर्मेंद्र की हालत गंभीर है.

पडोसी के जिलों के मरीज भर्ती एसएनएमसी में
एसएनएमसी के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि, डेंगू वार्ड में भर्ती 16 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. वार्ड में अभी 22 मरीज भर्ती हैं. जिनमें आगरा के पांच मरीज हैं, फीरोजाबाद के चार, एटा के दो, मैनपुरी और अलीगढ़ के दो दो मरीज भर्ती हैं. जबकि छह मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया. बुधवार को 10 साल के नगला फकीर चंद, 17 साल की राधे वाली गली, 17 साल के राम विहार देवरी रोड, 62 साल की अवधपुरी, 15 साल के पिनाहट, 22 साल की बरौली अहीर, 6 साल की पुरा गोर्वधन, 21 साल के रसूलपुर, फतेहपुर सीकरी, सात साल की मांगरौल और 70 साल की एत्मादपुर निवासी मरीज में डेंगू की पुष्टि हुई है.

यह है आगरा का हाल
डेंगू के मरीज - 97
डेंगू से हुई मौत - 01

मलेरिया के केस- 17

इसे भी पढ़ें- यूपी में पैर पसार रहा डेंगू, 218 नए मरीज मिले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.