Molestation In Agra : युवक ने दोस्तों के साथ घर में घुसकर लड़की से की छेड़छाड़

Molestation In Agra : युवक ने दोस्तों के साथ घर में घुसकर लड़की से की छेड़छाड़
आगरा जिले से एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है. यहां लड़की को घर में अकेला देखर युवक ने उससे छेड़छाड़ कर दी. पीड़िता की मां ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है.
आगराः बाह थाना क्षेत्र के एक गांव में दोस्त के साथ पहुंचे युवक ने घर में घुसकर अकेली युवती के साथ छेड़छाड़ कर जबरदस्ती करने का प्रयास किया. पीड़ित युवती की मां की तहरीर पर तीन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बाह थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में 19 वर्षीय युवती अपने घर में अकेली थी. माता-पिता कहीं बाहर गए हुए थे. आरोप है कि युवती को घर में अकेला पाकर युवक अपने दोस्त के साथ युवती के घर पहुंचे और उसके पिता के बारे पूछने लगे, जिस पर युवती ने बताया कि पिता घर पर नहीं है. इसके बाद युवक उसे घर के अंदर खींच ले गया और छेड़छाड़ करते हुए जबरदस्ती करने का प्रयास किया. युवती ने युवक को लात घूसा मारकर अपने आपको बचाया, जिस पर आरोपी युवती को जान से मारने की धमकी देकर मौके से दोस्त के साथ भाग गया.
पीड़िता ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. इसके बाद परिजन युवती को लेकर थाने पहुंचे और पुलिस को मामले से अवगत कराया. पीड़ित युवती की मां की तहरीर के आधार पर पुलिस ने सोमवार को तीन आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ एवं जान से मारने की धमकी के मामले में मुकदमा दर्ज कर युवती का मेडिकल कराया है. पुलिस ने मामले की जांच कर रही है. इसी संदर्भ में थाना प्रभारी बाह संजीव कुमार शर्मा का कहना है कि युवती की मां की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
