Firing In Agra: बाइक सवार बदमाशों ने दिनदाहड़े ज्वैलर्स की दुकान लूटा, भागते समय 3 लोगों को मारी गोली

author img

By

Published : Jan 21, 2023, 4:38 PM IST

Updated : Jan 21, 2023, 8:00 PM IST

etv bharat

16:32 January 21

आगरा के सबसे व्यस्थतम लोहामंडी बाजार में शनिवार को हथियारबंद लुटेरों ने एक ज्वेलर्स की दुकान में लूट को अंजाम दिया. इस दौरान कई राउंड फायरिंग की जिससे 3 लोग घायल हो गए.वारदात के विरोध में आक्रोशित व्यापारियों ने बाजार बंद कर हंगामा शुरू कर दिया है.

लूट और फायरिंग की सीसीटीवी वीडियो

आगरा: जिले के सबसे व्यवस्तम लोहामंडी बाजार में शनिवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने ज्वेलर्स की दुकान में लूट को अंजाम दे दिया. लूट के बाद बदमाशों का पीछा कर रहे तीन लोग गोली लगने से घायल हो गए. सूचना पर पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह मयफोर्स लोहामंडी बाजार स्थित ज्वेलर्स की दुकान पर पहुंचे. लोहामंडी बाजार के चौराहा पर स्थित सुरेश चंद्र ज्वेलर्स की दुकान पर मालिक सोनू अग्रवाल मौजूद थे. उन्होंने बताया कि कुछ महिलाएं शादी के लिए जेवरात खरीदने आई थीं. लेकिन अचानक हथियारबंद 2 युवक दुकान में घुस आए. दोनों युवकों ने काउंटर पर रखी सोने की चेन पर झपट्टा मारा और भागने लगे. इस दौरान कुछ लोगों ने बदमाशों को पीछा किया. जिसपर बदमाशों ने पीछा कर रहे लोगों पर फायरिंग की. जिससे कुछ लोग घायल हो गए.


सीसीटीवी में कैद लुटेरे-दहशत में व्यापारी: व्यापार कमेटी के पदाधिकारी तरुण सिंह ने बताया कि वारदात के बाद बाजार में दहशत का माहौल हैं. बाजार में बदमाशों ने 7 से 8 राउंड फायरिंग की है. बाजार के चौराहे पर पहले हमेशा होमगार्डस की ड्यूटी लगती थीं. लेकिन, आज वो भी मौजूद नहीं थे. इस वारदात के बाद व्यापारियों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ गहरा आक्रोश व्याप्त हैं. जिसके चलते व्यापारी बाजार बंद कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं. बाजार में दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात से व्यापारियों में दहशत का माहोल हैं. लूट की वारदात दुकानों पर लगे सीसीटीवी में कैद हुई है. सीसीटीवी में हथियार लेकर बदमाश भागते और फायरिंग करते हुए नजर आ रहे है.

पुलिस का यह है कहना: पुलिस कमिश्नर ने कहा कि पूछताछ में ज्वेलर्स ने बताया कि 3 बदमाश लूट करने आए थे. एक बदमाश बाइक लेकर भागने के लिए तैयार खड़ा था. 2 बदमाश दुकान में घुसे हुए थे. दुकानदार के अनुसार बदमाश 6 सोने की चेन लूटकर फायरिंग करते हुए फरार हो गए. फायरिंग में 3 लोग जख्मी हुए हैं. बाकि अन्य के बारे में जानकारी ली जा रही है. लुटेरे सीसीटीवी में भी कैद हुए हैं. सीसीटीवी के आधार पर लुटेरे बदमाशों की तलाश की जा रही हैं. हम जल्द लुटेरों को गिरफ़्तार कर जेल भेजेंगे.

यह भी पढ़ें: 1.36 करोड़ की लूट का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, बोला-बहनों की शादी के लिए दिया था वारदात को अंजाम

Last Updated :Jan 21, 2023, 8:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.