Agra News: जीजा की गोली माकर हत्या करने वाला नाबालिग गिरफ्तार, बहन ने की थी लव मैरिज
Published: Mar 17, 2023, 6:15 PM


Agra News: जीजा की गोली माकर हत्या करने वाला नाबालिग गिरफ्तार, बहन ने की थी लव मैरिज
Published: Mar 17, 2023, 6:15 PM
आगरा पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है. जिसने अपने जीजा की गोली मारकर हत्या कर दी. जबकि बहन की जैसे-तैसे जान बची है. पुलिस के मुताबिक आरोपी दोनों की लव मैरिज से गुस्सा था. जिसके चलते उसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया था.
आगरा: ताजनगरी में सदर थाना पुलिस ने शुक्रवार को गोली मारकर जीजा की हत्या करने वाले नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का मृतक युवक दोस्त था. जिसने उसकी शादीशुदा बहन से लव मैरिज की थी. जिससे परिवार की खूब बदनामी हुई थी. इसलिए, नाबालिग अपने दोस्त और बहन से नाराज था. जब दोनों के आगरा आने की जानकारी हुई तो आरोपी ने उनकी हत्या की योजना बनाई थी. उसने रात में पहले जीजा के सीने में गोली मारी थी. फिर बहन के ऊपर गोली चलाई. लेकिन वह बच गई थी. बता दें कि हत्या के तीन दिन बाद मृतक की पत्नी के बेटी हुई है.
डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के गांव रोहता में राजस्थान के धौलपुर में बाड़ी बसेड़ी निवासी राज अपनी पत्नी रमा के साथ किराए पर रह रहा था. रमा की डिलीवरी के लिए राज हैदाराबाद से आगरा आया था. दोनों लव मैरिज के बाद हैदराबाद भाग गए थे. दोनों को अपनी जान का खतरा था. क्योंकि, लव मैरिज से रमा के परिजन खिलाफ थे. रमा पहले से शादीशुदा थी. गिरफ्तार नाबालिग ने पूछताछ में खुलासा किया कि मृतक राज उसका मित्र था. वह मेरी विवाहित बहन को भगा ले गया था. जिससे परिवार की बदनामी हुई थी.
कहा कि राज और रमा हैदराबाद भाग गए थे. जब मुझे पता चला कि दोनों आगरा आ गए हैं तो उनकी हत्या की योजना बनाई. उसी योजना के तहत दोनों से मिला. राज और रमा को विश्वास दिलाया कि वह अब नाराज नहीं है. छह दिन उनके साथ रहा और फिर सोमवार की रात पहले राज की गोली मारकर हत्या की. फिर बहन रमा के सीने में गोली मारनी चाही. लेकिन निशाना चूक गया. जिससे गोली उसकी कनपटी से होकर निकल गई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें- मोहब्बत की निशानी का ताज कमाई में भी सरताज, जानिए टॉप 10 में किसकी कितनी कमाई
