दूध टैंकर और मैक्स गाड़ी की टक्कर की चपेट में आया टेंपो पलटा, एक की मौत, कई घायल

author img

By

Published : Sep 22, 2021, 1:11 PM IST

दूध टैंकर और मैक्स गाड़ी की टक्कर की चपेट में आया टेंपो पलटा

आगरा के थाना बाह क्षेत्र में एक दूध के टैंकर ने मैक्स गाड़ी को टक्कर मार दी. जिससे वहां से गुजर रहा यात्रियों से भरा टेंपो चपेट में आ गया और पलट गया, जिसमें एक यात्री की मौत हो गई तो वहीं 6 से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गए.

आगरा: जिले के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा जरार के मुख्य चौराहे पर एक दूध के टैंकर ने मैक्स गाड़ी को टक्कर मार दी. जिससे वहां से गुजर रहा यात्रियों से भरा टेंपो चपेट में आ गया और पलट गया, जिसमें एक यात्री की मौत हो गई तो वहीं 6 से अधिक गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने ट्रक, मैक्स गाड़ी और टेंपो को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.

जिले के थाना बासौनी क्षेत्र के अंतर्गत गांव कुंवर खेड़ा से बुधवार को 6 से अधिक ग्रामीण टेंपो में बैठकर बाह कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीन लगवाने के लिए जा रहे थे. तभी कस्बा जरार के मुख्य चौराहे पर आगरा मार्ग पर बाह की तरफ से आगरा जा रहे दूध के टैंकर ने सड़क किनारे खड़ी एक मैक्स गाड़ी को टक्कर मार दी, जिससे ट्रक अनियंत्रित हो गया और यात्रियों से भरा टेंपो भी उसने अपनी चपेट में ले लिया. ट्रक और मैक्स गाड़ी की चपेट में आया यात्रियों से भरा टेंपो सड़क किनारे पलटकर क्षतिग्रस्त हो गया. टेंपो में बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. टेंपो में सवार 6 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए.

चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण एकत्रित हो गए. टेंपो को खड़ा कर सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी गंभीर घायलों को एंबुलेंस द्वारा सीएचसी केंद्र बाह में इलाज को भर्ती कराया. जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने देवी सिंह भदोरिया पुत्र रघुवीर सिंह उम्र 55 वर्ष को मृत घोषित कर दिया. वहीं कुछ गंभीर घायल यात्रियों को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर आगरा रेफर कर दिया है.

इसे भी पढ़ें-आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कंटेनर से टकराई कार, एक की मौत तीन घायल

पुलिस ने मृतक व्यक्ति के परिजनों को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने मृतक व्यक्ति के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. वहीं दूध टैंकर और मैक्स गाड़ी सहित टेंपो को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.