Pathan Movie : आगरा व वाराणसी में पठान मूवी का जोरदार विरोध, सिनेमाघरों के बाहर पुलिस फोर्स तैनात
Updated on: Jan 25, 2023, 4:49 PM IST

Pathan Movie : आगरा व वाराणसी में पठान मूवी का जोरदार विरोध, सिनेमाघरों के बाहर पुलिस फोर्स तैनात
Updated on: Jan 25, 2023, 4:49 PM IST
आगरा में 6 सिंगल स्क्रीन और 3 मल्टीप्लेक्स में रिलीज हुई है. मूवी को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने कई सिनेमाघरों के बाहर जमकर हंगामा काटा. आगरा पुलिस ने सिनेप्लेक्स और टॉकीज के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया हुआ है., वहीं वाराणसी में भी फिल्म का विरोध हुआ.
आगराः अभिनेता शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की मूवी पठान आज यानी 25 जनवरी को रिलीज हुई है. आगार में मूवी को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने कई सिनेमाघरों के बाहर जमकर हंगामा काटा. अखिल भारतीय हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने पठान मूवी रिलीज होने से पहले ही शहर में पोस्टर चस्पा कर बड़े प्रदर्शन की चेतावनी दी थी. वहीं, वाराणसी में भी फिल्म पठान का विरोध हुआ.
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के अश्लील भगवा कपड़ों को लेकर रिलीज से पहले ही विवादों में घिरी 'पठान' मूवी के रिलीज पर आगरा में हिंदूवादी संघठनों ने सिनेमाघरों के बाहर जमकर हंगामा काटा. कई हिंदूवादी संघठनों के कार्यकर्ता सुबह से ही सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स के बाहर विरोध करने जुट गए. इसी क्रम ने सबसे पहले न्यू आगरा थाना क्षेत्र के हाइवे स्थित ओमेक्स एसआरके मॉल में 'पठान' मूवी के रिलीज के विरोध पर जमकर नारेबाजी की.
हिंदू कल्याण महासभा के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल का कहना था कि पठान मूवी में भगवा वस्त्र पहनकर अश्लीलता परोसी गयी है. हिंदू समाज लगातार इस फिल्म का विरोध करता आ रहा है. इसके बाबजूद 'पठान' फिल्म को रिलीज किया जा रहा है, जिसका हिंदूवादी पुरजोर विरोध करते हैं. हमारे हिंदू धर्म को जान-बूझकर निशाने पर लेकर कुछ फिल्म निर्देशक बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं, जिसे हिंदूवादी कतई बर्दास्त नहीं करेंगे.
मेहर टॉकीज का पर्दा फाड़ने की कोशिश पर हिंदूवादियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पठान मूवी रिलीज डेट के 1 दिन पहले बीते मंगलवार को अखिल भारतीय हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने बालूगंज थाना क्षेत्र स्थित मेहर टॉकीज में जबरन घुसकर स्क्रीन का पर्दा फाड़ने की कोशिश की थी. इसके अलावा टॉकीज के बाहर लगे पठान मूवी के पोस्टर को भी फाड़ दिया था. वहीं, सिनेमाघर कर्मचारियों को पठान मूवी रिलीज न करने देने की चेतावनी दी थी. इसके बाद मेहर टॉकीज के कर्मचारियों की तहरीर पर रकाबगंज थाना पुलिस ने अज्ञात हिंदूवादीयो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. इसके बावजूद भी हिंदूवादियों का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है.
6 सिंगल स्क्रीन और तीन मल्टीप्लेक्स में रिलीज हुई पठान
आपको बता दें विवादों के बीच अभिनेता शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की 'पठान' मूवी आगरा में 6 सिंगल स्क्रीन और 3 मल्टीप्लेक्स में रिलीज हुई है. हिंदू वादियों के भारी विरोध के दौरान लोग 'पठान' मूवी को देखने पहुंच रहे हैं. उनकी सुरक्षा को देखते हुए आगरा पुलिस ने सिनेप्लेक्स और टॉकीज के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया हुआ है. वहीं, हिंदूवादी संगठन "पठान" मूवी की रिलीज को लेकर गहरा आक्रोश जता रहे हैं.
वाराणसी में भी हुआ विरोध प्रदर्शन
वाराणसी के सिगरा स्थित आई सिनेमा हॉल के सामने फिल्म पठान का विरोध किया गया. इस दौरान यहां फोर्स तैनात रही. प्रदर्शनकारियों ने फिल्म पठान के पोस्टर पर बायकॉट पठान लिखकर जयश्री राम के नारे के साथ ही फ़िल्म न देखने की अपील की. प्रदर्शनकारी प्रशांत सिंह ने कहा कि मैं पठान मूवी के विरोध में यहां पर आया हूं. हमारे समाज, संस्कृति व धर्म मे किसी भी प्रकार की साम्प्रदायिक व सांस्कृतिक चीजों का किसी भी फ़िल्म के द्वारा अपमान किया जाएगा यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. भगवा हमारा धार्मिक रंग है, इसे पूजनीय माना जाता है. इसका अपमान होगा तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वहीं, आईपी मॉल के मैनेजर शीतला शरण सिंह ने कहा कि विरोध प्रर्दशन हुआ है, जो लोग इस फ़िल्म का पिछले छह माह से विरोध कर रहे है उन्ही लोगों ने आज फ़िल्म पठान का विरोध किया. पुलिस ने सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम कर रखे थे.
गोरखपुर में हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने पढ़ी हनुमान चालीसा
वहीं, गोरखपुर में हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने, सार्वजनिक स्थल पर खुले रूप में हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए इस फिल्म पर अपना विरोध और ऐतराज जताया. विरोध का नेतृत्व कर रहे अध्यक्ष राधा कांत वर्मा गीता प्रेस रोड स्थित, माया टॉकीज पहुंच गए. यहां पर पठान फिल्म दर्शकों को दिखाई जाने के लिए प्रदर्शित की जानी थी. फिल्म देखने वाले शाहरुख खान के प्रेमी दर्शक पहले से ही अपना टिकट लेकर हाल में मौजूद थे, तो बाहर हिंदूवादी संगठन के लोग फिल्म के विरोध पर उतारू थे. वह अपने इस मंसूबे में सफल नहीं हो पाए. भले ही वह इसके लिए हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ते रहे, पुलिस ने उन्हें सिनेमा हॉल से बैरंग लौटा दिया और कोई भी विरोधी संगठन के लोग करने में सफल नहीं हो पाए. हिंदू महासभा के लोगों ने सिनेमा हॉल के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ी और लोगों से फ़िल्म न देखने की अपील की.
पढ़ेंः Pathan Controversy : पठान के रिलीज से एक दिन पहले लगे पोस्टर, लिखा- नहीं चलने देंगे फिल्म
