आगरा में देवस्थान की जमीन को लेकर दो सगे भाइयों में हुई मारपीट, वीडियो वायरल
Published: Oct 18, 2022, 7:27 PM


आगरा में देवस्थान की जमीन को लेकर दो सगे भाइयों में हुई मारपीट, वीडियो वायरल
Published: Oct 18, 2022, 7:27 PM
आगरा की खेरागढ़ तहसील (Agra Kheragarh Tehsil) क्षेत्र में दो सगे भाइयों में विवाद हो गया. विवाद में हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
आगरा: जनपद की खेरागढ़ तहसील क्षेत्र (Kheragarh Tehsil Area) में देवस्थान की जमीन को लेकर दो सगे भाइयों और परिजनों में मारपीट हो गई. आपसी विवाद में हुई मारपीट में दोनों पक्षों से कई लोग घायल हो गए. इस झगड़े और पथराव का एक पक्ष ने विडियो बनाकर वायरल कर दिया.
बता दें कि मामला थाना जगनेर (Thana Jagner) क्षेत्र के गांव बरिग्वा खुर्द का है. बरिग्वा खुर्द गांव निवासी दो सगे भाई रामजीलाल और अमर सिंह के बीच देवस्थान की जमीन को विवाद चल रहा है. सोमवार की सुबह अमर सिंह और रामजीलाल के बेटों में जमीन को लेकर विवाद हो गया. इसी दौरान अमर सिंह पक्ष के परिवार के सदस्य लाठी डंडों से रामजीलाल पक्ष के घर पर हमला कर दिया. उस दौरान रामजीलाल के पक्ष की महिलाएं घर में मौजूद थी.
इस दौरान अमर सिंह के पक्ष ने उनपर लाठियां और पत्थर बरसाने लगे. जिस पर रामजीलाल पक्ष की महिलाएं गाली गलौज करते हुए अपने बचाव में जुट गई. इस घटनाक्रम का पूरा वीडियो रामजीलाल पक्ष की महिलाओं ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. घटना में रामजीलाल पक्ष की एक लड़की और एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई हैं. जिन्हें उपचार के लिए आगरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
थाना प्रभारी जगनेर ईश्वर सिंह तोमर ने बताया है कि पहले पुलिस ने घायल अमर सिंह का मेडिकल परीक्षण कराकर उसकी रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई कर रही थी. लेकिन इसके बाद रामजीलाल पक्ष के परिजनों में घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. जहां उनकी तहरीर और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस ने मौके से मिले दोनों पक्षों के लोगों का धारा 151 में कार्रवाई की है.
यह भी पढ़ें- आजमगढ़ में 8 वर्षीय बच्ची से रेप के बाद हत्या, आरोपी गिरफ्तार
