संपत्ति विवाद में बहू ने ढाबा संचालक के साथ मिलकर की सास की हत्या

author img

By

Published : Aug 31, 2022, 6:33 PM IST

etv bharat

आगरा में एक बहू ने अपने साथी के साथ मिलकर संपत्ति विवाद (In property dispute) में अपनी सास की हत्या(killed mother in law In property dispute ) कर दी. शिकायत पर मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

आगरा: जनपद के कस्बा पिनाहट क्षेत्र के मोहल्ला नयापुरा में संपत्ति विवाद में मंगलवार रात को पुत्र वधू ने एक ढाबा संचालक के साथ मिल कर सास की निर्मम हत्या कर (killed mother in law In property dispute) दी. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज कर मृतका के पति की तहरीर पर पुत्रवधू और उसके सहयोगी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है.(Mother in law murdered in property dispute)

पुलिस के अनुसार किसान सियाराम (70) अपनी पत्नी रामकली (68) के साथ नयापुरा मोहल्ले में एक मकान में रहते थे. बुजुर्ग दंपति के चार बेटे रामनिवास, बाल किशन, बाल्मीकि, एवं हरिओम हैं. बड़ा बेटा रामनिवास अपने परिवार के साथ कस्बे में ही किराए के मकान में अलग रहता है. वहीं, छोटा बेटा बाल किशन अपनी पत्नी मंजू के साथ मकान के बाहर वाले कमरे में रहता था. वहीं, बेटा बाल्मीकि और हरि ओम अहमदाबाद में रहकर मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं. छोटा पुत्र बाल किशन भदरौली मार्ग स्थित बजरंग ढाबा पर पत्नी मंजू के साथ परचून की दुकान चलाता है. घर में जमीन जायदाद को लेकर दोनों पति-पत्नी अक्सर बुजुर्ग रामकली एवं सियाराम से झगड़ते थे. इसकी शिकायत बुजुर्ग दंपत्ति ने थाने में भी की थी.

वहीं, मंगलवार की रात को बुजुर्ग सियाराम घर के बाहर चारपाई पर सो रहे थे. बुजुर्ग पत्नी रामकली मकान के अंदर सो रही थी. तभी देर रात घर की दीवर चढ़ कर बहू मंजू देवी, ढाबा संचालक प्रदीप शर्मा के साथ घर में घुस गई और चारपाई पर सो रही रामकली की हत्या कर दी. इसके बाद दोनों ने घर की अलमारी सहित बक्सों को खंगाला, मगर ज्यादा कुछ हाथ नहीं लगा. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आसानी से निकल गए.

बुधवार को सुबह पति सियाराम जागे तो उन्होंने देखा कि रामकली मृत अवस्था में चारपाई पर पड़ी हुई है. अलमारी और बक्सों के ताले भी खुले हुए पड़े हैं. मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी पिनाहट कुलदीप कुमार सिंह ने टीम के साथ घटना की जानकारी ली. पुलिस ने मृतक बुजुर्ग महिला का शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, बुजुर्ग पति सियाराम की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पुत्र वधू मंजू देवी एवं उसके साथी ढाबा संचालक प्रदीप शर्मा निवासी गांव चचिहा थाना पिनाहट दोनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देनी शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें:सास की हत्या के आरोप में बहू को आजीवन कारावास की सजा, खुश हुआ पति

5 दिन पहले बुजुर्ग ने थाने में दिया था प्रार्थना पत्र: करीब 5 दिन पहले बुजुर्ग सियाराम ने थाना पिनाहट पहुंचकर पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया था कि उसके मकान के बाहर कमरे में रहने वाला पुत्र बालकिशन और उसकी पत्नी मंजू देवी लालची हैं. अक्सर जमीन जायदाद और संपत्ति को लेकर झगड़ा कर बुजुर्ग दंपत्ति के साथ मारपीट करते हैं मगर पुलिस ने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की. अगर पुलिस समय रहते कोई कदम उठा लेती तो बुजुर्ग महिला की हत्या नहीं होती.

यह भी पढ़ें: बहू ने ही अपने भाई के साथ मिलकर की थी सास की हत्या, तीन गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.