Agra Teenager Kidnaping Case : आगरा में किशोरी को अगवा करने के प्रयास में पिता-पुत्र गिरफ्तार

Agra Teenager Kidnaping Case : आगरा में किशोरी को अगवा करने के प्रयास में पिता-पुत्र गिरफ्तार
किशोरी ने साहस दिखाते हुए कार सवार बदमाशों के इरादों को फेल कर दिया था. जानिए किशोरी ने कैसे खुद को बचाया और पुलिस ने कैसे बदमाशों को पकड़ा.
आगरा: जिले के थाना कागारौल क्षेत्र में बीते शुक्रवार को वैन सवार पांच बदमाशों ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया था. घर से खेत जा रही किशोरी को वैन सवारों ने अगवा करने का प्रयास किया था. इस मामले में परिवार वालों की तहरीर पर पुलिस ने दो को नामजद करते हुए पांच के खिलाफ मामला दर्ज किया था. पुलिस ने मामले में नामजद आरोपी के पिता को गिरफ्तार करके वैन कब्जे में ली थी. पिता से पूछताछ के आधार पर अब पुलिस के हाथ उसका बेटा लग गया है, जिसके खिलाफ गैंगस्टर समेत जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रों में संगीन धाराओं में कई मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं.
थाना कागारौल क्षेत्र में बुधवार पुलिस चेकिंग अभियान में जुटी थी. इसी दौरान सूचना मिली कि बीते दिनों नाबालिग किशोरी को वैन से अगवा करने का आरोपी यूनिस आगरा जगनेर मार्ग पर स्थित वन विभाग के कार्यालय के पास कहीं जाने की फिराक में खड़ा है. सूचना पर पुलिस ने तत्परता दिखाई और बताए गए स्थान पर पहुंच गई. वहां से पुलिस ने यूनिस खान पुत्र रमजानी निवासी कुठावली, थाना मलपुरा को गिरफ्तार कर लिया.
घटना शुक्रवार सुबह करीब साढ़े सात बजे के थाना कागारौल क्षेत्र के गांव की है. सुबह घर से बाहर खेत में कूड़ा डालने गई किशोरी को वैन सवार युवकों ने रास्ते में रोक कर गाड़ी में खींचने का प्रयास किया. इस पर किशोरी ने बहादुरी दिखाते हुए बदमाश के हाथ में मुंह से जोरदार तरीके से काट लिया. बदमाश ने जैसे ही हाथ ढीला किया किशोरी भाग खड़ी हुई. किशोरी ने शोर मचा दिया जिस पर आसपास की महिलाएं और लोग एकत्रित हो गए.
दिनदहाड़े गांव से किशोरी के अगवा करने के प्रयास की जानकारी से सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी पर पुलिस पहुंच गई और जांच पड़ताल के दौरान सीसीटीवी फुटेज से कार की पहचान की. मामले में किशोरी के परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
सोमवार को ग्रामीणों ने पुलिस पर लचर कार्रवाई करने का आरोप लगाया था. ग्रामीणों ने गांव में महापंचायत का आयोजन कर पुलिस को कार्रवाई करने का तीन दिन का अल्टिमेटम दिया था, जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई और आरोपी के पिता को गिरफ्तार कर लिया. एसीपी पीयूष कांत राय ने बताया है कि मामले में नामजद दोनों आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए हैं.
