अग्निवीर बनने के लिए पहले दिन दौड़े कासगंज और ललितपुर के युवा, भर्ती रैली का ये है शेड्यूल

author img

By

Published : Sep 20, 2022, 12:55 PM IST

Etv Bharat

आगरा में अग्निवीर भर्ती रैली 2022 शुरू (Agniveer Bharti Rally 2022) हो गई. ये भर्ती प्रक्रिया 20 सितंबर से 10 अक्टूबर तक चलेगी. अग्निवीर भर्ती रैली में हिस्सा लेने के लिए 12 जिलों के 1.75 लाख युवाओं ने पंजीकरण कराया है.

आगराः जिले में मंगलवार तड़के से सेना के लिए अग्निवीर भर्ती रैली (Agniveer Bharti Rally 2022) शुरू हो गई. पहले दिन अग्निवीर बनने के लिए कासगंज और ललितपुर के युवाओं को मौका मिला. भर्ती में शामिल होने के लिए सोमवार देर शाम से ही युवा रैली स्थल आगरा-दिल्ली हाईवे कीठम स्थित आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचने लगे थे. देर रात उन्हें रैली स्थल में एंट्री मिली. यहां 20 सितंबर से 10 अक्टूबर तक अग्निवीर भर्ती रैली चलेगी. इसमें हिस्सा लेने के लिए 12 जिलों के 1.75 लाख युवाओं ने पंजीकरण कराया है. रैली भर्ती में आगरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, झांसी, जालौन, इटावा और ललितपुर के युवा शामिल हैं.

एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि भर्ती रैली के दौरान आस-पास कुछ दलाल और ठग भी सक्रिय रहते हैं. इसलिए युवाओं से अपील की है कि वे ऐसे किसी भी झांसे में न आएं. भर्ती कराने के नाम पर किसी भी व्यक्ति को पैसे न दें. ऐसे व्यक्तियों की सूचना पुलिस को दें, जिससे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा सके. एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह ने युवाओं से यह भी अपील की है कि नकली या छेड़छाड़ किए दस्तावेज और प्रवेश पत्र नहीं लाएं. इसके साथ ही नशे का सेवन करके भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने पर उम्मीदवारी रद हो जाएगी. ऐसे अभ्यर्थी आगे होने वाले भर्तियों में भी भाग नहीं ले पाएंगे. इसके लिए सेना, पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त रूप से एडवाइजरी भी जारी की है. इसके तहत अग्निवीर भर्ती रैली में भाग लेने आए युवाओं की ऐसी एक गलती उन्हें हमेशा के लिए भर्ती से बाहर कर देगी.

यह दस्तावेज लाएं अभ्यर्थी

अग्निवीर भर्ती रैली में भाग लेने वाले युवा मैट्रिक प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, रिलेशन प्रमाण पत्र, खेलकूद प्रमाण पत्र, सिंगल बैंक खाता, आधार कार्ड, पैनकार्ड, 12वीं का प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, अविवाहित प्रमाण पत्र, एनसीसी प्रमाण पत्र, एफिडेविट की तीन-तीन कॉपी, कोविड.19 टीकाकरण प्रमाण पत्र, 20 पासपोर्ट साइज फोटो लेकर पहुंचे.

300 पुलिसकर्मियों की लगाई डयूटी

एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज के पास मथुरा से आगरा की तरफ दो किलोमीटर तक हाईवे की एक लेन बंद कर दी गई है. कॉलेज के पहले कट से वाहनों को दूसरी लेन पर डायवर्ट किया जा रहा है. एक लेन से ही दोनों तरफ के वाहनों को निकाला जा रहा है. हर प्वॉइंट पर पुलिसकर्मी तैनात हैं. यह व्यवस्था 20 दिन तक बनी रहेगी.

उन्होंने बताया कि सेना की अग्निवीर भर्ती रैली की सुरक्षा व्यवस्था में 300 पुलिसकर्मी की डयूटी लगाई गई है. जो यातायात के साथ-साथ कानून व्यवस्था संभालने का काम करेंगे. सेना भर्ती में फर्जी अभ्यर्थी भी आ सकते हैं. इसलिए आर्मी इंटेलीजेंस और एलआईयू वहां पर एक्टिव है. अलग से सादा कपड़ों में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, जो हर संदिग्ध पर नजर रखेंगे. भर्ती स्थल के आसपास सीसीटीवी भी लगाए गए हैं, जिससे आसपास निगरानी की जा सके.

इस दिन यहां की रैली

तारीख जिला तहसील

20 सितंबर कासगंज कासगंज, सहावर व पटिलायी
ललिलपुर तालवेट, माडावरा व पाली
21 सितंबर ललितपुर ललितपुर व मेहरोनी
झांसी मोठ, धरौली, मौरानीपुर व गरौठा
22 सितंबर झांसी झांसी
जालौन जालौन व कालपी
23 सितंबर जालौन उरई, माधोगढ़ व कोंच
इटावा ताखा व भरथना
24 सितंबर इटावा जसवंतनगर, सैफई, इटावा व चकरनगर
फिरोजाबाद सिरसागंज 25 सितंबर फिरोजाबाद फिरोजाबाद व शिकोहाबाद
26 सितंबर आगरा बाह
फिरोजाबाद टूंडला
हाथरस सिकंदराराऊ
27 सितंबर हाथरस हाथरस व सादाबाद
28 सितंबर हाथरस सासनी
मैनपुरी कुरावली, करहल, भोगांव
29 सितंबर मैनपुरी मैनपुरी, किसनी व घिरोर
30 सितंबर एटा एटा व जलेसर
01 अक्टूबर एटा अलीगंज
अलीगढ़ खैर
02 अक्टूबर अलीगढ़ गभाना व कोल
03 अक्टूबर अलीगढ़ अतरौली व इगलास
04 अक्टूबर मथुरा छाता व गोवर्धन
05 अक्टूबर मथुरा मथुरा
आगरा खेरागढ़
06 अक्टूबर मथुरा महावन
आगरा एत्मादपुर
07 अक्टूबर मथुरा मांट
आगरा फतेहाबाद
08 अक्टूबर फिरोजाबाद जसराना
आगरा किरावली
09 अक्टूबर आगरा आगरा
10 अक्टूबर सभी 12 जिलों के डुप्लीकेट पंजीकरण अभ्यर्थियों के लिए

ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरनगर में अग्निवीर भर्ती शुरू, प्रशासन ने पूरी की तैयारियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.