हरियाणा के सचिन विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेता गौरव बिधूड़ी को हराया

author img

By

Published : Sep 17, 2021, 9:35 PM IST

विश्व चैंपियनशिप  world Championships  विश्व चैंपियनशिप  Sports News in Hindi  खेल समाचार  पदक विजेता गौरव बिधूड़ी  इंस्पायर इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स  नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप  Medalist Gaurav Bidhuri  Inspire Institute of Sports  National Boxing Championship

हरियाणा के मुक्केबाज सचिन ने शुक्रवार को कर्नाटक के बेल्लारी के इंस्पायर इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स में विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता गौरव बिधूड़ी को हराकर 5वीं एलीट मेन्स नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में अपने अभियान की शानदार शुरूआत की.

बेल्लारी (कर्नाटक): 57 किग्रा भार वर्ग के शुरूआती दौर के मैच में खेलते हुए, सचिन रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के गौरव के सामने थे, जिन्हें खिताब के सबसे मजबूत दावेदारों में से माना जा रहा था. हालांकि, सचिन ने खुद को संयमित बनाए रखा और कलात्मक खेल दिखाते हुए 4-1 की शानदार जीत के साथ गौरव की चुनौती समाप्त की.

हरियाणा के एक अन्य मुक्केबाज और दक्षिण एशियाई खेलों के चैंपियन अंकित खटाना ने हिमाचल प्रदेश के धर्म पाल को सर्वसम्मत फैसले के आधार पर हराकर 75 किग्रा भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.

यह भी पढ़ें: Durand Cup: आर्मी ग्रीन सुदेवा ने दिल्ली FC को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया

इस बीच, तेलंगाना के सावियो डोमिनिक माइकल (54 किग्रा) और गोवा के अशोक पाटिल (67 किग्रा) ने भी 4-1 की समान जीत के साथ अंतिम-8 चरण में प्रवेश कर लिया है. सावियो ने जहां झारखंड के कृष्णा जोरा को हराया. वहीं अशोक पाटिल ने हिमाचल प्रदेश के मोहन चंदर को हराया.

चैंपियनशिप के तीसरे दिन आगे का सफर तय करने वाले अन्य मुक्केबाजों में चंडीगढ़ के कुलदीप कुमार (48 किग्रा) और सचिन शामिल थे. राजस्थान के सुशील सहरान पर 4-0 की आसान जीत के बाद कुलदीप ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.

यह भी पढ़ें: PCB बॉस Raja पाकिस्तान का दौरा रद्द करने के बाद न्यूजीलैंड पर बरसे

सचिन 71 किग्रा भार वर्ग के शुरूआती दौर के मुकाबले के दौरान बिहार के रौशन कुमार के खिलाफ आक्रामक हो गए और इसी कारण रेफरी ने प्रतियोगिता रोक दी और उन्हें विजेता घोषित कर दिया.

75 किग्रा भार वर्ग में, महाराष्ट्र के मुक्केबाज निखिल दुबे ने टूनार्मेंट में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. उन्होंने अंतिम-16 दौर के मैच में तेलंगाना के वेणु मंडला को आरएससी के फैसले से हराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.