क्या 29 साल की तलब मिटा पाएगी टीम इंडिया, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

author img

By

Published : Dec 17, 2021, 7:20 PM IST

भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट आंकड़े  भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा  टीम इंडिया हेड कोच राहुल द्रविड़  कप्तान विराट कोहली  india vs south africa test records  india vs south africa test  head to head india tour of south africa  India Tour Of South Africa  coach rahul dravid  captain virat kohli  Sports News

भारतीय टीम का साल 1992 से ये दक्षिण अफ्रीका का आठवां दौरा है. इससे पहले भारतीय टीम ने सात दौरे किए हैं. साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर टेस्ट मैच में भारत का सक्सेस रेट सिर्फ 15 प्रतिशत रहा है. आलम यह है कि भारतीय टीम ने अभी तक दक्षिण अफ्रीका में जाकर कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है.

हैदराबाद: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आगामी 26 दिसंबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा. टीम इंडिया, दक्षिण अफ्रीका पहुंच चुकी है. भारत के लिए यह दौरा किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं होगा. क्योंकि अफ्रीकी सरजमीं पर टीम इंडिया के पिछले रिकॉर्ड बेहद खराब रहे हैं. पिछले रिकॉर्ड बेहद हैरान करने वाले हैं. ऐसे में अगर भारतीय टीम बेहतर लय में नजर आई तो पूरी संभावना है कि साउथ अफ्रीका में जाकर इतिहास रच सकती है. आइए जानते हैं कि बीते 29 साल में टीम इंडिया का सफर साउथ अफ्रीका में कैसा रहा है.

साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया

भारतीय टीम पहली बार साल 1991-92 में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गई थी. यह पहला मौका था, जब दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का आयोजन किया गया था. बीते 29 साल में टीम इंडिया सात बार दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जा चुकी है, लेकिन आज तक एक भी टेस्ट सीरीज अपने नाम नहीं कर पाई है.

भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट आंकड़े  भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा  टीम इंडिया हेड कोच राहुल द्रविड़  कप्तान विराट कोहली  india vs south africa test records  india vs south africa test  head to head india tour of south africa  India Tour Of South Africa  coach rahul dravid  captain virat kohli  Sports News
टीम इंडिया

इतना ही नहीं, साल 2006 में पहली बार राहुल द्रविड़ की कप्तानी में टीम ने दक्षिण अफ्रीका में अपना पहला टेस्ट मैच जीता था. करीब 15 साल के बाद भारतीय टीम ने अफ्रीकी सरजमीं पर पहला टेस्ट मैच जीता था. इस मैच में तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने आठ विकेट चटकाए थे.

यह भी पढ़ें: टीम सिलेक्शन से 1 घंटे पहले बताया गया कि मैं कप्तान नहीं हूं : विराट कोहली

वहीं, टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर बढ़िया रहा है. साल 1996 में पहली बार टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को टेस्ट सीरीज में करारी शिकस्त दी थी. इसके बाद कई सीरीज में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया और जीत हासिल की.

भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट आंकड़े  भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा  टीम इंडिया हेड कोच राहुल द्रविड़  कप्तान विराट कोहली  india vs south africa test records  india vs south africa test  head to head india tour of south africa  India Tour Of South Africa  coach rahul dravid  captain virat kohli  Sports News
India Tour Of South Africa

जानकारों की माने तो साउथ अफ्रीका की पिच स्विंग और उछाल के लिए जानी जाती है. भारतीय बल्लेबाजों को यहां कड़ा संघर्ष करना पड़ता है. यही कारण है कि अब तक भारतीय टीम, साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है. हालांकि, विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम आगामी 26 दिसंबर से होने वाली टेस्ट सीरीज में इतिहास रचने की कोशिश करेगी. टीम के अधिकतर खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में हैं, जो एक अच्छा संकेत है.

खल सकती है इनकी कमी

बेहतरीन फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा चोट की वजह से टेस्ट सीरीज से बाहर हैं. रोहित ने इस साल इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन किया था, जबकि जडेजा भी पिछले कुछ समय से बैटिंग और बोलिंग में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इन दोनों खिलाड़ियों की कमी टीम इंडिया को खल सकती है.

भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट आंकड़े  भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा  टीम इंडिया हेड कोच राहुल द्रविड़  कप्तान विराट कोहली  india vs south africa test records  india vs south africa test  head to head india tour of south africa  India Tour Of South Africa  coach rahul dravid  captain virat kohli  Sports News
भारतीय खिलाड़ी

वहीं, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे का हालिया फॉर्म चिंता का विषय है. दोनों बल्लेबाजों के लिए यह दौरा बेहद अहम है. पुजारा 44 पारियों से शतक नहीं लगा सके हैं. वहीं रहाणे ने साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आखिरी शतक लगाया था.

यह भी पढ़ें: तल्ख टिप्पिणयों के बीच SA सीरीज जीतने को तैयार कोहली एंड कंपनी!

दक्षिण अफ्रीका में कब-कब हारकर लौटी टीम इंडिया?

  • साल 1992-93 (1-0, चार मैच सीरीज)
  • साल 1996-1997 (2-0, तीन मैच सीरीज)
  • साल 2001-02 (1-0, दो मैच सीरीज)
  • साल 2006-07 (2-1, तीन मैच सीरीज)
  • साल 2010-2011 (1-1 ड्रा, तीन मैच सीरीज)
  • साल 2013-14 (1-0, दो मैच सीरीज)
  • साल 2017-18 (2-1, तीन मैच सीरीज)

यह भी पढ़ें: विराट के 'धमाके' पर गांगुली ने कुछ भी बोलने से इनकार किया

यह भी पढ़ें: कोहली ने PC में बताई कप्तानी विवाद की पैंतरेबाजी, गांगुली के बयान को झुठलाया

यह भी पढ़ें: भारत दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीतने के लिए उत्साहित : कोहली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.