कौन होगा चेन्नई सुपर किंग्स का अगला कप्तान, ऐसी हैं चर्चाएं

author img

By

Published : Nov 16, 2022, 9:54 AM IST

Updated : Nov 16, 2022, 10:02 AM IST

Chennai Super Kings Team with MS Dhoni

पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा का कहना है कि चेन्नई सुपर किंग्स किसी ऐसे खिलाड़ी को यह जिम्मेदारी देना चाहेगी जो अगले चार पांच सीजन तक टीम के साथ खेल सके. ऐसे में इन दो खिलाड़ियों पर नजर जा सकती है.

नई दिल्ली : ऐसा माना जा रहा है कि अनुभवी क्रिकेटर व टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान रहे महेन्द्र सिंह धोनी का इंडियन प्रीमियर लीग में अबकी बार आखिरी सीजन खेलने जा रहे हैं. इसके बाद वह कोई और जिम्मेदारी निभा सकते हैं. ऐसी स्थिति में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) एक दीर्घकालिक कप्तान की तलाश करना एक कठिन काम होगा. चेन्नई सुपर किंग्स किसी ऐसे खिलाड़ी को यह जिम्मेदारी देना चाहेगी जो अगले चार पांच सीजन तक टीम के साथ खेल सके.

इस बारे में भारत के पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने मंगलवार को कहा कि अगर अनुभवी एमएस धोनी का इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के दौरान फ्रेंचाइजी के लिए अपना आखिरी सीजन होगा तो चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) एक दीर्घकालिक कप्तान की तलाश करेगी. चार बार के चैंपियन सीएसके ने आईपीएल 2022 के दौरान रवींद्र जडेजा को अपना कप्तान नियुक्त किया, लेकिन उन्होंने इस भूमिका को बीच में ही छोड़ दिया और धोनी ने बाकी सीजन के लिए टीम का नेतृत्व किया. फ्रैंचाइजी ने स्टार ऑलराउंडर जडेजा को अगले सीजन के लिए बरकरार रखा है, लेकिन इसकी संभावना नहीं है कि उन्हें फिर से कप्तानी की भूमिका मिलेगी.

MS Dhoni
सबसे सफल कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी

उम्र के हिसाब से ऐसा लगता है कि 41 वर्षीय धोनी का आईपीएल 2023 के दौरान आखिरी सीजन खेलने जा रहे हैं. ओझा ने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स शायद केन विलियमसन को यह जिम्मेदारी दे सकता है. अगर वह किसी भारतीय खिलाड़ी पर भरोसा जताती है को ऑलराउंडर जडेजा भी उनकी पसंद बन सकते हैं.

पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा बोले-''आपने मुझसे एक साल पहले पूछा था, मैंने सोचा, शायद केन विलियमसन...लेकिन मैं सीएसके के बारे में जो कुछ भी जानता हूं, अगर यह एमएस धोनी का आखिरी साल है, तो वह कप्तानी को एक ऐसे व्यक्ति को देना चाहेंगे.. जो अगले 5-6 साल तक इस भूमिका को निभा सके और टीम में स्थिरता लाए. सीएसके एक ऐसी टीम है, जो बहुत सारे बदलावों में विश्वास नहीं करती है और इसलिए एक लंबी अवधि के कप्तान की तलाश करेगी.''

इसे भी देखें.. IPL Retention 2023 : हेल्स और कमिंस अगले सीजन में नहीं खेलेंगे, यहां देखें रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा बोले- ''सीएसके एक ब्लू-चिप टीम की तरह है और एक दिन के कारोबार की तरह नहीं है. धोनी जब तक खेल रहे हैं तब तक सीएसके के कप्तान बने रहेंगे. जब तक एमएस धोनी खेल रहे हैं, तब तक अलग कप्तान नहीं हो सकता. यह पिछले साल ही और अधिक स्पष्ट हो गया था.''

पिछले साल के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद जहां सीएसके प्लेऑफ तक पहुंचने में विफल रही, एम.एस. धोनी की अगुवाई वाली टीम आईपीएल 2023 के दौरान सुधार करना चाहेगी, ताकि वह इंडियन प्रीमियर लीग की शानदार शुरुआत की तरह शानदार समापन भी कर सकें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated :Nov 16, 2022, 10:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.