आयरलैंड दौरे पर भारत के कोच की जिम्मेदारी निभा सकते हैं लक्ष्मण

author img

By

Published : May 18, 2022, 7:36 PM IST

indian team tour of Ireland  India tour of England 2022  India tour of Ireland 2022  Indian cricket team  VVS Laxman  वीवीएस लक्ष्मण  टेस्ट टीम इंग्लैंड  भारतीय क्रिकेट बोर्ड  Coach VVS Laxman  Sports News  Cricket News  खेल समाचार

बीसीसीआई आयरलैंड दौरे पर दो टी-20 मैच खेलने जा रही भारतीय टीम के साथ वीवीएस लक्ष्मण को बतौर कोच भेज सकती है. एक जुलाई से एकमात्र टेस्ट के साथ शुरू हो रहे दौरे से पहले मुख्य कोच राहुल द्रविड़ टेस्ट टीम के साथ इंग्लैंड में होंगे. आइए बताते हैं क्या है वजह?

नई दिल्ली: भारत के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण की मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की अनुपस्थिति में जून के अंत में आयरलैंड के टी-20 दौरे पर भारत के मुख्य कोच के रूप में काम करने की संभावना है.

बता दें, 49 साल के द्रविड़ पिछले साल दौरे से पुनर्निर्धारित पांचवें टेस्ट के साथ-साथ इंग्लैंड में टी-20 और वनडे सीरीज के लिए टीम की तैयारी में सहायता करेंगे. टेस्ट टीम बमिर्ंघम जाने से पहले 24-27 जून तक लीसेस्टर में चार दिवसीय मैच खेलेगी. जहां इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट 1-5 जुलाई से खेला जाएगा. भारत की टेस्ट टीम का 15 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होने की संभावना है, लेकिन द्रविड़ 19 जून को बेंगलुरु में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की पांच मैचों की टी-20 सीरीज के समापन के बाद टीम के साथ शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड टेस्ट टीम में एंडरसन और ब्रॉड की वापसी

ईएसपीएन क्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इंग्लैंड में नॉर्थम्पटनशायर और डर्बीशायर के खिलाफ और एजबेस्टन टेस्ट में भारत के टी-20 अभ्यास मैचों के बीच तारीखों का टकराव भी होगा. इसलिए उन मैचों के दौरान भी लक्ष्मण के टीम के साथ होने की संभावना है. वर्तमान में बेंगलुरु में एनसीए में क्रिकेट के निदेशक पद रहे लक्ष्मण पहले आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और भारतीय घरेलू क्रिकेट में बंगाल में बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में कोचिंग स्टॉफ में शामिल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: शादी की सालगिरह पर सचिन-अंजली को शाही लीची का उपहार देंगे 'सुपर फैन'

बल्लेबाजी के दिग्गज कैरेबियन में भारत अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के साथ सहायक स्टाफ समूह का भी हिस्सा थे. विशेष रूप से भारत के चयनकर्ता 22 मई को दौरे के लिए अलग टीम चुन सकते हैं. दक्षिण अफ्रीका टी-20 के अंत और आयरलैंड में मैचों की शुरुआत के बीच मुश्किल से एक सप्ताह का अंतर हो सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.