पंजाब किंग्स ने मुख्य कोच कुंबले का अनुबंध नहीं बढ़ाने का फैसला किया

author img

By

Published : Aug 26, 2022, 1:10 PM IST

indian premier league  IPL  Anil Kumble and Punjab Kings  Punjab Kings decision on anil kumble  Punjab Kings head coach anil kumble  इंडियन प्रीमियर लीग  अनिल कुंबले और पंजाब किंग्स  अनिल कुंबले पर पंजाब किंग्स का फैसला  पंजाब किंग्स के मुख्य कोच अनिल कुंबले

पूर्व भारतीय कप्तान कुंबले को 2020 आईपीएल सत्र से पहले पंजाब किंग्स का मुख्य कोच बनाया गया था. कुंबले के कोच रहते पंजाब किंग्स का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा.

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स (Punjab Kings)ने महान भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले (Anil Kumble) का मुख्य कोच के तौर पर अनुबंध नहीं बढ़ाने का फैसला किया. ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार कुंबले से अलग होने का फैसला बोर्ड ने किया जिसमें कई मालिक हैं. इसमें बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा, उद्योगपति मोहित बर्मन, नेस वाडिया और करण पॉल तथा टीम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश मेनन शामिल थे.

फ्रेंचाइजी नए कोच की तलाश में है और इस संबंध में जल्द घोषणा होने की उम्मीद है. पूर्व भारतीय कप्तान कुंबले को 2020 आईपीएल सत्र से पहले पंजाब किंग्स का मुख्य कोच बनाया गया था. कुंबले के कोच रहते पंजाब किंग्स का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. 2020 और 2021 दोनों में पांचवें पायदान पर रही, तब लीग में आठ टीमें शामिल थीं. 2022 में दस टीमों की लीग खेली गई तो छठे स्थान पर रही.

यह भी पढ़ें: इरफन पठान से एयरपोर्ट पर बुरा बर्ताव, बीवी, बच्चों संग डेढ़ घंटा खड़ा रखा

2022 में कुंबले आईपीएल में एकमात्र भारतीय मुख्य कोच थे. रिपोर्ट में कहा गया है कि फ्रेंचाइजी उनकी जगह किसी और कोच की तलाश कर रही है और जल्द ही एक घोषणा करेगी. कुछ रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पंजाब किंग्स ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन और पूर्व श्रीलंका और इंग्लैंड के मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस के अलावा भारत के एक पूर्व कोच से संपर्क किया गया है.

हाल ही में मोर्गन ने इंग्लैंड के वनडे के कप्तान के रूप में संन्यास लिया हैं. बेलिस को अंतर्राष्ट्रीय और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दोनों में अच्छा अनुभव है और उनकी कोचिंग में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) 2012 और 2014 में आईपीएल खिताब भी जीती थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.