इस तारीख को खेला जाएगा इंग्लैंड और भारत के बीच स्थगित हुआ पांचवा टेस्ट

author img

By

Published : Oct 22, 2021, 7:18 PM IST

Updated : Oct 22, 2021, 7:49 PM IST

Postponed England-India fifth Test to be held at Edgbaston in July 2022

इंग्लैंड क्रिकेट ने शुक्रवार को कहा कि 1-5 जुलाई को ओल्ड ट्रैफर्ड पर होने वाले मुकाबले को अब बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा. इस मैदान पर इंग्लैंड और भारत टेस्ट सीरीज का बचा हुआ पांचवा मुकाबला खेला जाएगा.

लंदन: इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज के निर्णायक मैच को अगले जुलाई के लिए रिशेड्यूल किया गया है. ये मुकाबला पिछले महीने भारत के खिलाड़ियों के बीच स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं के चलते तय तारीख को रद्द कर दिया गया था.

इंग्लैंड क्रिकेट ने शुक्रवार को कहा कि 1-5 जुलाई को ओल्ड ट्रैफर्ड पर होने वाले मुकाबले को अब बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा. इस मैदान पर इंग्लैंड और भारत टेस्ट सीरीज का बचा हुआ पांचवा मुकाबला खेला जाएगा.

World Cup Qualifiers से पहले पाकिस्‍तान का दौरा करेगी वेस्‍टइंडीज महिला क्रिकेट टीम

इस सीरीज में भारत 2-1 से आगे चल रहा था और 14 साल में पहली बार इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने की कगार पर था.

लेकिन पांचवे टेस्ट से कुछ घंटों पहले इस मुकाबले को स्थगित कर दिया गया. भारतीय खेमे ने इसपर कहा कि उनके बायो बबल में कुछ कोविड केसेस आने के चलते वो खेल पाने में असमर्थ हैं. वहीं उनके पांच मेम्बर आईसोलेशन में हैं जिसमें कोच और सपोर्ट स्टाफ शामिल है.

जिसके बाद दोनों पार्टियों ने इस मुकाबलो को रद्द करने का फैसला लिया.

वहीं इस मुकाबले को दोबारा से ओल्ड ट्रैफर्ड होस्ट नहीं कर सकता क्योंकि उस समय क्रिकेट के कुछ अन्य मुकाबले उस स्थान पर खेले जाने हैं.

सफेद गेंद के मैचों की संख्या में कोई बदलाव नहीं हुआ है जो पूर्व योजना के अनुसार ही बने रहेंगे. अगर यह निलंबित टेस्ट मैच भारत द्वारा रद्द या गंवा दिया गया तो यह श्रृंखला 2-2 पर समाप्त हो जाएगी.

तीन मैचों की टी20 श्रृंखला सात जुलाई से एजियस बाउल में शुरू होगी जिसके दूसरे (नौ जुलाई) और तीसरे मैच (10 जुलाई) की मेजबानी एजबेस्टन और ट्रेंट ब्रिज करेंगे.

वनडे श्रृंखला 12 जुलाई से द ओवल में शुरू होगी जिसका दूसरा मैच 14 जुलाई को लार्ड्स में खेला जायेगा और श्रृंखला 17 जुलाई को ओल्ड ट्रैफर्ड में समाप्त होगी.

इसमें कहा गया, 'टिकट रखने वालों को कुछ नहीं करना होगा क्योंकि सभी टिकट इस पुन: निर्धारित मैच के लिये वैध रहेंगे. '

ईसीबी ने कहा, 'मेजबान स्थल नये कार्यक्रम की जानकारी और उनके लिये उपलब्ध विकल्पों के बारे में टिकट खरीदारों को बतायेगा. '

पिछले महीने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पीटीआई को दिये साक्षात्कार में स्पष्ट किया था कि पुन: निर्धारित मैच उसी श्रृंखला का हिस्सा होगा न कि एक अलग मैच.

गांगुली ने कहा, 'हम श्रृंखला को पूरी कराना चाहते हैं क्योंकि यह 2007 के बाद इंग्लैंड में श्रृंखला में हमारी पहली जीत होगी. '

जब पांचवां और अंतिम टेस्ट निलंबित किया गया था तो भारतीय टीम 2-1 से बढ़त बनाये थी. भारतीय टीम ने अपने मुख्य कोच रवि शास्त्री सहित सहयोगी स्टाफ के कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद मैदान पर उतरने से इनकार कर दिया.

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ईसीबी के सौहार्दपूर्ण तरीके से किये गये फैसले की सराहना की.

शाह ने एक बयान में कहा, 'मैं खुश हूं कि इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट श्रृंखला का अब सही समापन होगा. चार टेस्ट मैच रोमांचक रहे थे और हमें सही समापन की जरूरत थी. '

उन्होंने कहा, 'बीसीसीआई खेल के पारंपरिक रूप को मान्यता देता है और सम्मान करता है. साथ ही वह साथी बोर्ड सदस्यों के प्रति अपनी भूमिका और दायित्वों के प्रति भी जागरूक है. '

Last Updated :Oct 22, 2021, 7:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.