आईपीएल 2023 : शार्दुल ठाकुर खलेंगे केकेआर और अमन खान दिल्ली कैपिटल्स के लिए

author img

By

Published : Nov 14, 2022, 4:19 PM IST

Updated : Nov 14, 2022, 10:44 PM IST

Shardul Thakur will play for KKR

कोलकाता नाइट राइडर्स ने ट्रेड विंडो के जरिए शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को भी अपनी टीम में शामिल कर लिया है. दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें अमन खान के लिए ट्रेड किया है.

नई दिल्लीः आईपीएल 2023 (IPL 2023) के सीजन में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में खेलते नजर आएंगे. वो पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले थे और उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. आईपीएल 2022 में शार्दुल ने दिल्ली के लिए 14 मैच में 15 विकेट लिए थे, लेकिन उनका इकोनॉमी रेट 9.79 का रहा था. वो बल्ले के साथ कुछ खास नहीं कर पाए थे. उन्होंने 138 के स्ट्राइक रेट से 120 रन बनाए थे. दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें हरफनमौला अमन खान के लिए ट्रेड किया है.

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में दिल्ली की टीम ने शार्दुल को 10.75 करोड़ में खरीदा था. अब इसी कीमत पर कोलकाता ने शार्दुल को अपनी टीम में शामिल किया है. केकेआर (KKR) इससे पहले ट्रेड विंडो के जरिए गुजरात टाइटंस से दो खिलाड़ी ले चुकी है. इनमें न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्यूसन और अफगानिस्तान के विकेटकीपर रहमनुल्लाह गुरबाज शामिल हैं. लोकी फर्ग्यूसन को भी गुजरात टाइटंस ने मेगा ऑक्शन में 10 करोड़ की कीमत पर खरीदा था. वहीं अमन खान को केकेआर ने 20 लाख रुपये में खरीदा था. अमन खान घरेलू क्रिकेट में मुंबई का प्रतिनिधित्व करते है. 25 साल के इस खिलाड़ी ने आईपीएल के पिछले सत्र में कोलकाता की टीम के लिए पदार्पण किया था.

वहीं रहमनुल्लाह गुरबाज 50 लाख की कीमत पर गुजरात के साथ जुडे़ थे. कोलकाता की टीम ट्रेड विंडो के जरिए 21.25 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है और 15 नवंबर तक कई खिलाड़ियों को अपनी टीम से रिलीज कर सकती है. सभी टीमों के 15 नवंबर तक रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करनी है. इसलिए सभी टीमों के लिए ट्रेड विंडो खुली हुई है और वह खिलाड़ियों का अदान-प्रदान कर सकती हैं.

इसे भी पढ़ें- लॉकी फग्र्युसन और रहमानुल्लाह गुरबाज आईपीएल में खेलेंगे केकेआर के लिए

ट्रेड विंडो में कोलकाता की टीम सबसे ज्यादा सक्रिय रही है और अब तक तीन खिलाड़ियों को खरीद चुकी है. कोलकाता की टीम आईपीएल 2022 में सातवें स्थान पर रही थी और प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई थी. आईपीएल 2023 के लिए कोच्चि में दिसंबर में मिनी ऑक्शन होनी है.

Last Updated :Nov 14, 2022, 10:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.