IPL 2022, RCB vs GT: गुजरात ने बैंगलोर को दिया 169 का लक्ष्य, हार्दिक 62 रन बनाकर नाबाद रहे

author img

By

Published : May 19, 2022, 9:24 PM IST

Updated : May 19, 2022, 9:38 PM IST

Royal Challengers Bangalore  Gujarat Titans  RCB vs GT Live Cricket Score  IPL 2022  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर  गुजरात टाइटंस  खेल समाचार  आईपीएल 2022  क्रिकेट न्यूज  आईपीएल की खबरें  आईपीएल रिपोर्ट  ipl latest News  ipl today Match  ipl Score

आईपीएल 2022 का आज 67वां मुकाबला खेला जा रहा है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला है. आखिरी ओवर में गुजरात ने 17 रन जोड़े और इसी के साथ गुजरात ने निर्धारित ओवर में पांच विकेट पर 168 रन बनाकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने 169 रन का लक्ष्‍य रखा. हार्दिक पंड्या ने 47 गेंदों पर नाबाद 62 रन की पारी खेली.

मुंबई: कप्तान हार्दिक पांड्या (62 नाबाद) और राशिद खान (19 नाबाद) की धुआंधार पारी की वजह से वानखेड़े स्टेडियम में गुरुवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के मैच में गुजरात टाइटंस (जीटी) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को 169 रनों का लक्ष्य दिया. गुजरात ने 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 168 रन बनाए. टीम की ओर से कप्तान हार्दिक और डेविड मिलर ने 47 गेंदों में 61 रनों की साझेदारी की. बैंगलोर की ओर से जोस हेजलवुड ने दो विकेट चटकाए. वहीं, ग्लेन मैक्सवेल और वानिंदु हसरंगाा ने एक-एक विकेट लिया.

इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत धीमे रही और उन्होंने पावरप्ले में 2 विकेट खोकर 38 रन बनाए. इस दौरान, सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (1) और मैथ्यू वेड (16) जल्द ही पवेलियन लौट गए. वहीं, रिद्धिमान साहा ने कुछ अच्छे शॉट खेले। दूसरे छोर पर कप्तान हार्दिक पांड्या ने उनका साथ दिया.

लेकिन साहा (31) बदकिस्मत रहे और रन आउट हो गए. इसके बाद, कप्तान हार्दिक और डेविड मिलर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को 14 ओवरों में 100 के पार पहुंचा दिया. इस बीच, दोनों ने मिलकर बैंगलोर के गेंदबाजों की जमकर धुलाई की. लेकिन 17वें ओवर में हसरंगा की गेंद पर मिलर (34) कैच आउट हो गए. इसके साथ ही उनके और कप्तान हार्दिक के बीच 47 गेंदों में 61 रनों की साझेदारी का अंत हो गया.

वहीं, गुजरात ने 123 रनों पर अपना चौथा विकेट खो दिया. इसके बाद, राहुल तेवतिया (2) भी चलते बने. 17.3 ओवर में गुजरात ने पांच विकेट गंवाकर 132 रन बनाए. 19वें ओवर में कौल की गेंदों पर राशिद खान चौका मारा और फिर सिंगल लिया, जिसके बाद हार्दिक ने चौका मारकर 42 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया.

20वां ओवर फेंकने आए हर्षल की गेंदों पर दो छक्के सहित 17 रन आए, जिससे गुजरात ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 168 रन बनाए. कप्तान हार्दिक चार चौक और तीन छक्कों की मदद से 47 गेंदों में 62 रन और राशिद ने एक चौके और दो छक्कों की मदद से 6 गेंदों में 19 रन बनाकर नाबाद रहे. अब बैंगलोर को जीतने के लिए 169 रनों बनाने होंगे.

Last Updated :May 19, 2022, 9:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.